ऊहर में विश्व हिन्दू परिषद के सहयोग से निःशुल्क आंखों की जांच एवं परिक्षण शिविर का आयोजन - NN81

Notification

×

Iklan

ऊहर में विश्व हिन्दू परिषद के सहयोग से निःशुल्क आंखों की जांच एवं परिक्षण शिविर का आयोजन - NN81

18/11/2024 | November 18, 2024 Last Updated 2024-11-18T07:58:29Z
    Share on

 राजेश प्रभाकर 

कुरवाई विदिशा 



कुरवाई विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत ऊहर में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ऊहर के सहयोग से आज लायंस नेत्र चिकित्सालय गुना द्वारा निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया शिविर का आयोजन 

पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह बघेल जी के मकान में बस स्टैंड पर किया गया!

बजरंग दल प्रखंड मंत्री विनोद कुशवाह ने बताया कि आज निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में बड़ी संख्या में आस पास के गांवों के सैकड़ों की संख्या में लोग सम्मिलित हुए !

जिसमें डाक्टरों की टीम द्वारा मरीजों की आंखों की जांच उपरांत आंपरेशन के लिए चिन्हित कर बस द्वारा 11 मरीजों को नेत्र चिकित्सालय गुना भेजा गया जहां मरीजों का निःशुल्क आंखों का आपरेशन कर उपकरण दिए जायेंगे!

इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र बघेल, जनपद सदस्य मिथुन चिढार विमल बघेल,रवि गुर्जर ,रामगोपाल कुशवाह, शिशुपाल बघेल आदि द्वारा मरीजों का सहयोग किया गया है

वहीं बड़ी संख्या मरीज सम्मिलित हुए