राजेश प्रभाकर
कुरवाई विदिशा
कुरवाई विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत ऊहर में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ऊहर के सहयोग से आज लायंस नेत्र चिकित्सालय गुना द्वारा निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया शिविर का आयोजन
पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह बघेल जी के मकान में बस स्टैंड पर किया गया!
बजरंग दल प्रखंड मंत्री विनोद कुशवाह ने बताया कि आज निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में बड़ी संख्या में आस पास के गांवों के सैकड़ों की संख्या में लोग सम्मिलित हुए !
जिसमें डाक्टरों की टीम द्वारा मरीजों की आंखों की जांच उपरांत आंपरेशन के लिए चिन्हित कर बस द्वारा 11 मरीजों को नेत्र चिकित्सालय गुना भेजा गया जहां मरीजों का निःशुल्क आंखों का आपरेशन कर उपकरण दिए जायेंगे!
इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र बघेल, जनपद सदस्य मिथुन चिढार विमल बघेल,रवि गुर्जर ,रामगोपाल कुशवाह, शिशुपाल बघेल आदि द्वारा मरीजों का सहयोग किया गया है
वहीं बड़ी संख्या मरीज सम्मिलित हुए