*स्वीप गतिविधियों में लाएं तेजी–मुख्य विकास अधिकारी*
जिला संवाददाता आरके शर्मा
अंबेडकर नगर
विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 277- केटहरी विधानसभा उप निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (स्वीप) आनन्द कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में स्वीप गतिविधियों से संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक किया गया।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वीप का प्रमुख लक्ष्य निर्वाचन के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करके अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने अब तक कराए गया स्वीप गतिविधियों की जानकारी ली तथा उसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली, मेहंदी, प्रभात फेरी, निबंध, स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाए। जिन मतदेेय स्थलों/बूथों पर मतदान प्रतिशत विगत चुनाव में कम रहा है वहां मतदाता जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि दिव्यांग मतदाताओं का शत–प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र कटेहरी में ड्यूटी पर लगाए गए सभी कार्मिक मतदाता अनिवार्य रूप से स्वयं भी मतदान करें तथा अपने परिवार, पास-पड़ोस एवं गांव के मतदाताओं को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों को भी जागरूक करें, कि वे अपने परिवार के लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करें। बैठक में डीआईओएस द्वारा आगामी दिनों में विभिन्न विद्यालयों/कॉलेजों में किए जाने वाले स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, डीआईओएस, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।