*स्लग:-------गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया*
मनावर धार से आशीष जौहरी की रिपोर्ट।
स्थान:--बाकानेर।
विओ:---श्री गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व यहां गुरुद्वारा साहिबजादा बाबा अजीत सिंह जी सरदार अमीर सिंह कॉलोनी बाकानेर द्वारा धूमधाम से मनाया गया
समाज द्वारा तीन दिनों तक नगर प्रभात फेरी निकाली गई
गुरुद्वारा साहिब के प्रधान भाई राहुल सिंघ पंजाबी ने बताया कि श्री गुरु नानक जयंती के पावन पर्व के उपलक्ष्य में 13 नवंबर से 15 नवंबर 2024 तक श्री अखंड पाठ साहिब रखे गए, पाठ के भोग समापन पर 15 नवंबर को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी अमृतसर के क्षेत्रीय प्रचारक ज्ञानी वीर सिंह जी इंदौर वाले ने अपने रागी जत्थे संघ संगत को शबद, कीर्तन, कथा, विचार, गुरु इतिहास के माध्यम से निहाल किया, संपूर्ण समाप्ति के पश्चात सभी नगर वासियों के लिए गुरु का अटूट लंगर वरताया गया।