थाना सिटी ब्यावरा पुलिस को मिली सफलता
* तीन दिन में 03 लंबित स्थाई वारंट तामील करने में मिली सफलता
रिपोर्ट,अमन खान इंकलाबी
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा स्थाई वारंटियों एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा (IPS) के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी ब्यावरा श्री वीरेंद्र धाकड़ के नेतृत्व में दिनांक 29 .11.2024 को थाना ब्यावरा पुलिस द्वारा प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सिंह मीना के विश्वसनीय मुखविरों की सूचना पर से माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय न्यायालय राजगढ़ से स्थाई वारंटी प्रकरण क्रमांक 57/21 में जारी से स्थाई वारंटी सुरेश पिता हरिनारायण मीना निवासी कंसोरकला मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
इसी प्रकार माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ब्यावरा के वारंट प्रकरण क्रमांक.50/18 में जारी स्थाई वारंटी को दिनांक 28.11.24 को बलवंत सिंह पिता विजय सिंह निवासी मोई को मुखबिर की सूचना से वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इसी प्रकार माननीय न्यायालय से जारी स्थाई वारंट माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 895/08 मैं जारी स्थाई वारंटी फजरूद्दीन ऊर्फ फजरूकता पिता बुद्धू उर्फ बद्दू खान 50 साल निवासी ग्राम नाहर पुर अलवर राजस्थान को हरियाणा चंद मेवात ढाबा से दिनांक 27.11.24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया
उपरोक्त सराहनीय कार्य में
थाना प्रभारी ब्यावरा शहर निरीक्षक वीरेंद्र सिंह धाकड़, प्रधान आरक्षक 181 देवेन्द्र सिंह मीना, आरक्षक 759 दिनेश किरार, का योगदान रहा।