रिपोर्टर/ललन कुमार गुप्ता
लोकेशन/बलरामपुर - रामचन्द्रपुर छ. ग.
हेडर - धान उपार्जन केंद्र बगरा का किया गया शुभारंभ।
आज छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वपूर्ण योजना धान उपार्जन केंद्र बगरा उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बगरा शक्ति केंद्र के प्रभारी श्री ललन पाल गांव के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री अनिल कुमार केसरी जी चाकी शक्ति केंद्र प्रभारी श्री कृष्णा गुप्ता भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता श्री विमलेश कुमार कुशवाहा जी बनापती सरपंच एवम् भाजपा बुथ अध्यक्ष श्री कुंवर साय जी उपस्थित धान खरीदी प्रभारी श्री तुषार पॉल जी आशु केसरी जी एवं सहकारी बैंक के मैनेजर कैशियर एवं उपस्थित किसानों के बीच में आज धान खरीदी केंद्र का श्री गणेशाय हुआ जिसमें मुख्य अतिथियों के द्वारा केंद्र पर उपयोग में लाए जाने वाले सभी मशीनों इलेक्ट्रॉनिक कांटा का पूजा अर्चना कर खरीदी प्रारंभ किया गया।