पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीहोर का वार्षिक निरीक्षण - NN81

Notification

×

Iklan

पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीहोर का वार्षिक निरीक्षण - NN81

18/11/2024 | November 18, 2024 Last Updated 2024-11-18T10:23:46Z
    Share on

 रिपोर्टर जितेंद्र सोलंकी आष्टा जिला सीहोर


  *दिनांक 18.11.2024 को श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी पुलिस उप पुलिस महानिरीक्षक, ग्रामीण रेंज, भोपाल द्वारा आज दिनांक पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया ।


  निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रीडर शाखा, स्टेनो शाखा, वेतन शाखा, अवकाश शाखा, स्थापना शाखासायबर सेल, सीसीटीएन शाखा, शिकायत शाखा, रिकार्ड शाखा, डीसीबी, डीएसबी इत्यादि शाखाओं का भ्रमण किया गया । भ्रमण के दौरान कार्यालय की कार्यप्रणाली, रिकार्ड अपडेड, लंबित अपराध, चालान, मर्ग के निकाल एवं निलंबित कर्मचारी, विभागीय जांच, अवकाश स्वीकृति, सजा इनाम का बेहतर क्रियान्वयन करने एवं समस्त मदों और गत वर्ष की गई कार्यवाही के सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं । 

  *इस अवसर पर श्री दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक सीहोर, श्री गीतेश गर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर, एसडीओपी सीहोर सुश्री पूजा शर्मा, श्री निरंजन सिंह रातपूत नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर, डीएसपी एलआर श्री विजय अम्भौरे, रक्षित निरीक्षक सीहोर श्री उपेन्द्र यादव एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा ।*