प्रकाश पंथी की रिपोर्ट जिला अशोकनगर
सत्यार्थी सेवा समिति द्वारा
शासकीय कन्या अनुसूचित जाति सीनियर छात्रावास में बच्चियों के लिए पीरियड में होने वाली समस्याओं और अपने हाइजीन का कैसे ध्यान रखें और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली साथ ही पढ़ाई का कैसा माहौल है क्या दिक्कत है आ रही हैं उसे पर भी चर्चा की इसकी जानकारी दी बेटियों को सेनेटरी नैपकिन पैड कुछ खाद्य सामग्री बिस्किट चिप्स कुरकुरे के पैकेट दिये
इस अवसर पर समिति की संरक्षक डॉक्टर वर्षा बड़कुल समिति सदस्य रश्मि जैन, श्रीमती स्मिता मनोरिया, श्रीमती नित्या मनोरिया श्रीमती रानी गांधी
श्रीमती शिप्पी कलावत अधिक्षिका और छात्रावास की
बेटियां
उपस्थिति रही है