ताल मध्यप्रदेश
दीपक सोनी
ताल का नाम रोशन किया आर्मीमेन विकास पोरवाल ने
13 साल से आर्मी फोर्स में सेवा दे रहे है विकास पोरवाल पिता बंसीलाल पोरवाल
विकास का जूनियर कमीशन ऑफिसर (JCO) के पद् पर प्रमोशन हुआ है,
कन्धों पर लगा स्टार कर्नल सिद्धार्थ पात्रा के द्वारा प्रमोशन किया गया
ताल नगर के लिए गौरव की बात है ऊर्जावान युवा विकास ने अपने देश भारत के लिए आर्मी जॉइन की और अभी तक 13 साल हो गए है,
प्रमोश के बाद अब जिम्मेदारी भी बढ़ेगी देश की रक्षा के लिए सेना में ऐसे देश प्रेमी को ताल नगर के लोगो ने बधाईया दी