स्लगः-------- सीनियर सिटीजन हिंदू महासंघ के सदस्यों ने दीपावली पर स्नेह मिलन का आयोजन किया।
मनावर धार से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट
विओ:----- सीनियर सिटिजन। वरिष्ठ हिंदू नागरिक महासंघ का दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया। महासंघ के प्रमुख विजय गंगवाल जी के निवास पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। महासंघ के स्नेही बंधुओ ने एक दूसरों को दीपावली महापर्व पर शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की । विजय गंगवाल ने महासंघ के सदस्यों एवं अतिथियों का सम्मान भाव के साथ स्वागत कर भगवान महावीर स्वामी जी को अर्पित निर्वाण लाडू प्रसाद के साथ मिठाइयां एवं स्वल्पाहार करवा कर दीपोत्सव की बधाइयां दी। इस महापर्व पर मिलन समारोह में उपस्थित। नगर के प्रथम नागरिक अजय पाटीदार ने दीपावली की बधाई देते शुभकामनाएं व्यक्त की तथा कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा, स्वच्छता की जिम्मेदारी उठानी होगी ,तभी आने वाली पीडियो के लिए स्वस्थ एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित होगा ।
जन चेतना लोक विकास समिति के अध्यक्ष विपिन गंगवाल ने कहा कि दीपावली पर्व सभी के जीवन में खुशियां लेकर आता है और हमें हमारे धर्म,सदकर्म सामाजिक समरसता एवं सद्भावना की प्रेरणा देता है। समाजसेवी पवन मित्तल ने कहा कि हमारे विचारों में मतभेद हो सकते हैं किंतु मनभेद नहीं होना चाहिए। एकता एवं भाईचारा बना रहे। हम स्वयं दीप की तरह अलौकिक हो कर दुनिया को रोशन करें, यही दीपोत्सव की प्रेरणा है। भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट रामेश्वर पाटीदार ने कहा कि मिलन समारोह एक अच्छा प्रयोजन है इसका मुख्य उद्देश्य एक छत के नीचे एकत्रित होकर अपने सुख-दुख साझा कर उत्साह और उमंग के साथ आगे बढ़ाना है। पत्रकार एवं समाजसेवी, जयप्रकाश सेन ने कहा कि सीनियर सिटीजन मिलन समारोह है और अब हम उम्र के अवसान पर हैं खुशियां घर, समाज, परिवार एवं सभी के साथ बनी रहे इस हेतु मादक पदार्थों का सेवन नहीं होना चाहिए तभी हम आगे स्वस्थ बने रह सकते हैं यही दीपोत्सव की शुभकामना है l समाजसेवी सुखदेव पाटीदार ने कहा कि दिए की रोशनी में जगमग हरमन, खुशियों की बहार, आए हर दिल में हो चमन,, जो हर दिल को लगे अच्छा, मधुर गीत गुनगुनाना, दुख दर्द सब भूल कर सबको गले लगाना , यह रोशनी का पर्व है, दीप तुम जालना l। मिलन समारोह मैं उपस्थित बंधुओ ने आपसी गपशप हंसी मजाक के साथ खुशनुमा माहौल में अपने-अपने जीवन के बीते बसंत की यादों के साथ खट्टे मीठेअनुभव साझा किए । इस अवसर पर सुरेश पाटीदार गड़ी वाला ,कैलाश शर्मा, बाबू लाल पाटीदार, कपिल उपाध्याय , सुनील अजमेरा, रामेश्वर पाटीदार डैडी, देव जी भाई पाटीदार, सहदेव पाटीदार देवला, बु दा भाई पाटीदार भरडपुर, राजेश पटेल, सुभाष भावसार, दत्तात्रेय जगदाले आदि उपस्थित थे।