पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत चौबे जिला विदिशा के आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी गंजबासौदा मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन में : NN81

Notification

×

Iklan

पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत चौबे जिला विदिशा के आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी गंजबासौदा मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन में : NN81

29/11/2024 | November 29, 2024 Last Updated 2024-11-29T07:46:27Z
    Share on

 जिला संवाददाता राघवेंद्र औदीच्य

           पुलिस अधीक्षक  रोहित काशवानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत चौबे जिला विदिशा के आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी गंजबासौदा  मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र अंतर्गत संपत्ति संबंधी अपराधों में माल मशरुका की तलाश एवं आरोपियों की धरपकड़ हेतु आदेशित किया जाने पर थाना देहात बासौदा पुलिस थाना प्रभारी निरी. हरिकिशन लोहिया के नेतृत्व में उनि गौरव वाजपेई गठित विशेष टीम द्वारा सफलता प्राप्त करते हुए


दिनांक 18/10/24 को फरिय़ादी नथन सिंह मीणा निवासी तिरंगा चौक के घर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाने अपराध क्र. 332/24 धारा 305 ए 331 (4) बीएनएस इजाफा 3(5),317(5) ,317(2)के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था जिसमें आरोपीगण 1.रोहित कुशवाह पिता रामनारायण निवासी ग्राम रजौदा टपरिया 2. शुभम सिलावट पिता हुकुम सिंह निवासी रजौदा टपरिया को गिरफ्तार किया गया है एवं दो नाबालिग विधि विरुद्ध बालक एवं एक अन्य आरोपी सुनार 1.शिवम सोनी पिता घनश्याम सोनी निवासी गांधी चौक बासौदा,2.सौरभ पिता टीकाराम वाधवानी बरेठ रोड,3.कमलेश सोनी सदर बाजार गांधी चौक को अभिरक्षा में लिया गया है । जिनसे चोरी गया मशरुका चादीं की दो करदौनी, एक मंगल शूत्र, एक सोने की अंगूठी ,एक जोड़ी सोने की झूमकी ,चांदी का कड़ा एक ,जोड़ चांदी की पायल मशरुका जब्त किया गया है । पूछताछ में आरोपीगणों द्वारा अन्य थाना क्षेत्र में भी चोरी करना स्वीकार किया है । थाना शहर बासौदा के अपराध क्र. 628/24 धारा 305 ए 331 (4 ) बीएनएस एवं थाना गुलाबगंज के अपराध क्र. 211/24 धारा 305 (2) 331 (4) बीएनएस में चोरी गया मशरुका भी बरामद किया गया है । इसके अतिरिक्त थाना देहात बासौदा के अपराध क्र. 294/24 धारा 303 (2) बीएनएस में चोरी गई मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स कीमती करीब 60,000/- की आरोपी रोहित कुशवाह से बरामद की गई है ।

उक्त आरोपीगणों से अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।आरोपीगण 1.रोहित कुशवाह पिता रामनारायण निवासी ग्राम रजौदा टपरिया 2. शुभम सिलावट पिता हुकुम सिंह निवासी रजौदा टपरिया को गिरफ्तार किया गया है एवं दो नाबालिग विधि विरुद्ध बालक एवं एक अन्य आरोपी सुनार 1.शिवम सोनी पिता घनश्याम सोनी निवासी गांधी चौक बासौदा,2.सौरभ पिता टीकाराम वाधवानी बरेठ रोड,3.कमलेश सोनी सदर बाजार गांधी चौक पर कार्यवाही की गई

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हरिकिशन लोहिया उनि गौरव वाजपेई ,सउनि केशरी प्रसाद शर्मा ,प्रआर 524 वीरेन्द्र लोधी आर रामनिवास मीना आर प्रमेन्द्र नामदेव , आर 86 यशपाल निगम