महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परम्परा अंतर्गत हुई एकल एवं समहू नृत्य प्रतियोगिताएँ : NN81

Notification

×

Iklan

महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परम्परा अंतर्गत हुई एकल एवं समहू नृत्य प्रतियोगिताएँ : NN81

23/11/2024 | November 23, 2024 Last Updated 2024-11-23T05:12:10Z
    Share on

 मध्य प्रदेश के जिला आगर मालवा से 

रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान 

मोबाइल नंबर 9691035272



महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परम्परा अंतर्गत हुई एकल एवं समहू नृत्य प्रतियोगिताएँ



सुसनेर नगर के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में प्राचार्य डॉ जी सी गुप्ता के मार्गदर्शन में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा संबंधित अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ 18 नवम्बर से महाविद्यालय स्तर पर आयोजित की जा रही है है। गत दिवसों में निबंध, पोस्टर निर्माण, समूह नृत्य, एकल नृत्य तथा एकल गायन प्रतियोगिताएँ संपन्न हुई

निबंध में काशवी खान प्रथम, ईश्वर सिंह सिसोदिया द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर भूमिका भाटी, पोस्टर में काशवी खान प्रथम, भूमिका भाटी द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर इल्मा बी, एकल नृत्य में अर्चिता बगड़ावत प्रथम, नम्रता सोनी द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर तनीशा विश्वकर्मा रही



निबंध में काशवी खान प्रथम, ईश्वर सिंह सिसोदिया द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर भूमिका भाटी, पोस्टर में काशवी खान प्रथम, भूमिका भाटी द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर इल्मा बी, एकल नृत्य में अर्चिता बगड़ावत प्रथम, नम्रता सोनी द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर तनीशा विश्वकर्मा रही


समूह नृत्य में गोरी व्यास, अर्चिता बगड़ावत, नम्रता सोनी, मुस्कान गेहलोत, किरण प्रजापत तथा बुलबुल शर्मा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया



एकल गायन में हर्षा हाड़ा प्रथम रही। प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होंगे। जानकारी भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी रमेश जमरा ने दी