दिव्यांगजनों के बीच पहुंचे सामाजिक मंत्री श्री कुशवाहा : NN81

Notification

×

Iklan

दिव्यांगजनों के बीच पहुंचे सामाजिक मंत्री श्री कुशवाहा : NN81

27/11/2024 | November 27, 2024 Last Updated 2024-11-27T08:35:16Z
    Share on

 *दिव्यांगजनों के बीच पहुंचे सामाजिक मंत्री श्री कुशवाहा* 

ग्वालियर। 26 नवंबर 2024 को सामाजिक न्याय, निशक्तजन कल्याण मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह 


दिव्यांगजनों बीच  पहुंचे। आज ग्वालियर- दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत स्थित आंग्रे की गोठ में, मूक बधिर कल्याण संस्था म.प्र. के द्वारा बच्चों को ट्रेक सूट वितरण कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मंत्री श्री कुशवाहा ने कहा कि बच्चों के चेहरे पर खिलती मुस्कुराहट मन को असीम सुख देती है। समाज में इस प्रकार के प्रोत्साहन के कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए। इस अवसर पर डां.श्री अभय पापरीकर, श्री गोविन्द जोशी, श्री शिव नारायण गुप्ता, श्री श्याम सुंदर दास अग्रवाल, श्री आशीष शिवहरे, श्री नरेश चौहान, संस्था प्रबंधक श्री नरोत्तम स्वरूप दीक्षित,प्रधानाध्यापका श्रीमती प्रतिभा धामानी, शिक्षिका श्रीमती सुषमा वर्मा, सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।


श्री कुशवाहा ने कहा कि म.प्र.मूक बधिर कल्याण समिति को साधुवाद देता हूँ, सरकार दिव्यांग कल्याण के लिए कृत संकल्पित है।