*अपने दोस्तों के साथ मिलकर कस्बे में रंगदारी व अड़ीबाजी जैसी अन्य घटनाओं को भी दे चुका है अंजाम*
रिपोर्टर अमन इंकलाबी,
जिला राजगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा (IPS) द्वारा जिले में महिलाओं एवं बच्चों पर घटित अपराधों पर रोकथाम एवं सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा (शहर) श्री वीरेन्द्र धाकड़ के नेतृत्व में थाना ब्यावरा पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
फरियादिया उम्र 15 वर्ष निवासी ब्यावरा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि आरोपी अंकित धनगर पिता रामबाबू धनगर निवासी परसूलिया ने शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम बलात्कार किया है और अब मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना ब्यावरा शहर में अपराध क्रमांक 673/24 धारा 137(2), 87, 65(1) BNS, 3/4 पाक्सो एक्ट, एससी एसटी एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा 6 घन्टे के अंदर ही मुखबिर सूचना पर आरोपी अंकित धनगर को गिरफ्तार किया बाद आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।
आरोपी की डिटेल निकालने पर मालूम चला कि आरोपी अपने दोस्तों के साथ मिलकर कस्बा ब्यावरा में रंगदारी एवं युवतियों का पीछा करने तथा अड़ीबाजी कर पैसा बसूलने जैसे अपराध भी घटित कर चुका है, आरोपी के विरुद्ध पूर्व से थाने पर अपराध पंजीबद्ध हैं।