डीएम अक्षय त्रिपाठी ने संविधान की दिलाई शपथ : NN81

Notification

×

Iklan

डीएम अक्षय त्रिपाठी ने संविधान की दिलाई शपथ : NN81

27/11/2024 | November 27, 2024 Last Updated 2024-11-27T08:37:56Z
    Share on

 ललितपुर : डीएम अक्षय त्रिपाठी ने संविधान की दिलाई शपथ 



शासन के निर्देशानुसार आज 26 नवम्बर मंगलवार को जनपद में भव्यता एवं गरिमापूर्ण तरीके से संविधान दिवस मनाया गया, इस अवसर पर समस्त कार्यालयों, स्वायत्तशासी निकायों/संगठनों, स्थानीय निकायों एवं शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए व भारतीय संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पाठन किया गया।कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी  अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, मनोहर लाल पंथ की मुख्य अतिथि के रुप में गरिमामयी उपस्थिति रही।  इस दौरान लोकभवन लखनऊ में  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का जनपद में लाइव टेलीकास्ट सभी को दिखाया गया,  

जिलाधिकारी ने कहा कि संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को भी जाने और उनका पालन करें। उन्होंने कहा कि जो जहां पर है, वहां अपने कार्यों को अच्छे ढंग से संपादित करें तथा देश को तरक्की के मार्ग पर ले जाने में अपना सक्रिय सहयोग करें।कलैक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी  अंकुर श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश विश्वकर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल, कलैक्ट्रेट के समस्त अधिकारी कर्मचारी व नगर क्षेत्र के स्वच्छताकर्मी उपस्थित रहे।