ग्राम पंचायत भगवानपुरा ग्राम भगवानपुरा पंचायत मेट गोरेलाल यादव को पद से हटाये जाने के संबंध में ग्रामवासियों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीन इवने को ज्ञापन सौंपा : NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम पंचायत भगवानपुरा ग्राम भगवानपुरा पंचायत मेट गोरेलाल यादव को पद से हटाये जाने के संबंध में ग्रामवासियों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीन इवने को ज्ञापन सौंपा : NN81

14/11/2024 | November 14, 2024 Last Updated 2024-11-14T05:13:26Z
    Share on

 ग्राम पंचायत भगवानपुरा ग्राम भगवानपुरा पंचायत मेट गोरेलाल यादव को पद से हटाये जाने के संबंध में ग्रामवासियों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीन इवने को ज्ञापन सौंपा। ग्रामवासी आनंद यादव पिता तेजराम यादव निवासी ग्राम भगवानपुरा ने आवदेन में बताया कि  विगत दिनों में दिनांक 28.09.24 को कलेक्टर आदित्य सिंह कार्यपालन अधिकारी प्रवीण इवने को ग्राम के द्वारा ग्राम पंचायत भगवानपुरा में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर अवगत कराया गया था एवं


 कलेक्टर के समक्ष भी आवेदन प्रस्तुत किया गया था. एवं 16.10. 2024 से 20.10.2024 तक आंदोलन भी किया गया था। उन्होंने बताया कि सहायक सचिव को जो हमारी मांग थी कि जब तक कार्यवाही चले तब तक सहायक सचिव को जनपद अटेच किया जाए ताकि दस्तावेजों में कोई हेरफेर न हो, परंतु सहायक सचिव मेडम को जनपद अटैच करने के बावजुद भी मेट के द्वारा सहायक सचिव के कहने पर दस्तावेजों में हेराफेरी रजिस्टर लेकर लोगों के घर घर जाना मनरेगा में हुऐ भ्रष्टाचार, जो व्यक्ति काम पर नहीं गया है और उनके खाते में पेंमेंट डालकर सहायक सचिव के द्वारा निकाली गई है, ऐसे व्यक्तियों के घर जाकर उनको लालच देकर हस्ताक्षर करवाये जा रहे है।


मनरेगा में हुऐ भ्रष्टाचार में जितनी भागीदारी सहायक सचिव कि है उतनी हि भागीदारी पंचायत मेट गोरेलाल यादव कि भी है, इसलिए पंचायत मेट को उसके पद से हटा दिया जाए । ग्राम पंचायत भगवानपुरा के मेट गोरेलाल यादव को उसके पद से हटाने एवं दोषी पाये जाने पर कड़ी से कडी कार्यवाही की जाय।