भोगांव।जनपद प्रभारी राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने राजकीय आश्रम पद्धति के निर्माणधीन छात्रावास भवन का निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था को मानक तथा समयानुसार कार्य कराने के निर्देश दि।उन्होंने विद्यालय में छात्रों की कम उपस्थित पर प्रधानाचार्य व समाज कल्याण अधिकारी को अभिभावकों के साथ बैठक कर छात्रों को विद्यालय में आने के लिए प्रेरित करे।
सोमवार को पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने राजकीय आश्रम पद्धति में प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत निर्माणधीन छात्रावास का गहन निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था यूपीसीएलडीएफ के अभियंता सूरज सिंह से निर्माण लागात के बारे में जानकारी कर उन्हें उत्तम स्तर की सामग्री लगाकर मनकानुसार तथा समयावधि में कार्य कराने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात विद्यालय में छात्र उपस्थित रजिस्टर का अवलोकन कर प्रभारी प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार से अध्यापक व स्टाफ के बारे में जानकारी लेकर छात्रों की उपस्थित पर चिंता व्यक्त कर अभिभावकों को बुलाकर उन्हें विद्यालय में सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देते हुए उत्तम स्तर का पठन पठान कार्य कराए ताकि अभिभावक बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करे।उन्होंने कहा कि अच्छे पठन पाठन से अनेक मेधावी प्रतिभाएं निकल कर आएंगी।
अच्छी शिक्षा से छात्रों का भविष्य सुरक्षित होगा।उन्होंने जिलाधिकारी से समय समय पर विद्यालय आकर कक्षाओं में जाकर शिक्षण व्यवस्था का निरीक्षण करने की बात कही।इस मौके पर जिलाधिकारी अंजनी कुमार, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्रा,सी डी ओ,जिला समाज कल्याण अधिकारी, एस डी एम संध्या शर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, करन पाल सिंह,गोविंद भदौरिया,कश्मीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
फोटो