आज दिनांक 10 दिसंबर 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरसी गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जागीर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर बरा का ओचक निरीक्षण किया
और चिकित्सा अधीक्षक डॉ आनंद किशोर को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया इसके उपरांत रतनपुर बार में पल्स पोलियो कार्यक्रम का कार्य कर रही पोलियो टीम का निरीक्षण किया और हाउस टू हाउस कार्य को पूरी ईमानदारी और लगन से करने के निर्देश दिए इसके उपरांत ग्राम म्यौरा में भी पोलियो टीम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद के सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा सभी प्रभारी अधिकारी शाम को सांयकालीन मीटिंग में पूरी जिम्मेदारी के साथ अंतर्विभागीय बैठक आयोजित कर पल्स पोलियो का कार्य करने के लिए प्रेरित करें पल्स पोलियों राष्ट्रीय कार्यक्रम है इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी कोई भी कर्मचारी अधिकारी ड्यूटी से अगर खिलवाड़ करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इस अवसर पर डीएमसी यूनिसेफ श्री संजीव पांडे प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह गौर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आनंद किशोर बीएमसी उरवीर सिंह आदि मौजूद रहे।