ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस मिशन छत्तीसगढ़ प्रदेश एवम जिले के समस्त पदाधिकारी द्वारा 10 दिसम्बर 2024 दिन मंगलवार पाटन जिला दुर्ग में । भव्य मानवधिकार दिवस मनाया गया : NN81

Notification

×

Iklan

ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस मिशन छत्तीसगढ़ प्रदेश एवम जिले के समस्त पदाधिकारी द्वारा 10 दिसम्बर 2024 दिन मंगलवार पाटन जिला दुर्ग में । भव्य मानवधिकार दिवस मनाया गया : NN81

11/12/2024 | दिसंबर 11, 2024 Last Updated 2024-12-11T11:02:16Z
    Share on

 ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस मिशन छत्तीसगढ़ प्रदेश एवम जिले के समस्त पदाधिकारी द्वारा 10 दिसम्बर 2024 दिन मंगलवार  पाटन जिला दुर्ग में । भव्य मानवधिकार दिवस मनाया गया   जिसमें मुख्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


प्रकाश परगनिहा , हेमन्त दास वैष्णव , , मनोज लहरी , आदि  । 

सरकारी हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएमओ सर जी को बधाई  एवं स्वरा सिद्धि हॉस्पिटल के मुख्य डॉक्टर अजय सिंग ठाकुर वा मरीजों को एवम उनके परिजनों को  तथा समस्त स्टॉप में फल वा  मिठाई  वितरण किया गया  ।



छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष 

अनिल कुमार देवांगन 

📞9993047149