Crime News Mahoba : उत्तर प्रदेश के महोबा में मामूली विवाद में दबंगों ने सरेआम घर के दरवाजे पर पीआरडी जवान के बेटे की चाकूओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस अधीक्षक ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया है
डी जवान के बेटे की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दबंगों ने 100 रुपये के लेनदेन के विवाद में दबंगों ने युवक को घर से बुलाकर दरवाजे पर ही चाकूओं से गोद कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार अभियुक्तों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मामला जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के पचपहरा गांव का है। जहां शनिवार की देर रात दबंगों ने जुए में 100 रुपये को लेकर हुए विवाद में पीआरडी जवान लाल सिंह के बेटा नितेश यादव (22) की मामूली विवाद में चाकूओं से गोद कर लहूलूहान कर मृतक समझ मौके से फरार हो गए। खून से लथपथ युवक को परिजनों ने नाजुक हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों ढांढस बंधाते हुए कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।