NN81
बदनवार
संजय जाट
बदनावर मंडी में 18 /11/2024 को सोयाबीन बेचने आए किसान राजेश पांचाल 38 की हत्या के कई दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिलने की वजह से ,आज बदनावर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के बारे में सुराग देने वाले व्यक्ति को इनाम देने और गुप्त नाम रखे जाने का सूचना संदेश जारी किया।