आज दिनांक 19.12.2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी मैनपुरी डॉ आर सी गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जागीर पर आयोजित ब्लॉक वीकली रिव्यू बैठक में पहुंचे ,
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी एएनएम और सुपरवाइजर को निर्देशित करते हुए कहा कि टीकाकरण के लिए अपडेट ड्यू लिस्ट बहुत ही आवश्यक है उसमें सात प्रकार के लाभार्थियों के नाम होने चाहिए गर्भवती महिलाओं के लिए पीएम एस एम ए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान माह के प्रत्येक 1 तारीख को 9 तारीख को 16 तारीख को और 24 तारीख को जिले की समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित किया जाता है इसमें गर्भवती महिलाओं की सारी जांचे और अल्ट्रासाउंड की निशुल्क सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है इसका प्रचार प्रसार अपने-अपने क्षेत्र में सही तरीके से करें जिससे सरकार का लाभ प्रत्येक गर्भवती माता को मिल सके , मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सत्र स्थल पर सभी लॉजिस्टिक्स मेज पर डिस्प्ले करना है जिससे आए हुए मॉनिटर या अन्य अधिकारी सही तरीके से अपनी मॉनिटरिंग कर सकें ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ आनन्द किशोर को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्य दिवस में कम से कम 50 50 आयुष्मान गोल्डन कार्ड जरूर बनाए जाएं और बची हुई आभा आईडी की जानकारी कर सत प्रतिशत आभा आईडी बनाई जाए AAA बैठक में आशा डायरी अपडेट कराने के निर्देश दिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर होने वाली डिलीवरी का भुगतान 24 घंटे के अंदर कराया जाना सुनिश्चित करें इस अवसर पर रीजनल कोऑर्डिनेटर यूनिसेफ अरविंद कुमार शर्मा डीएमसी यूनिसेफ संजीव पांडे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आनन्द किशोर प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह गौर बीसीपीएम मंगल सिंह स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अनिल कुमार अभिषेक कश्यप राजू कश्यप उरवीर सिंह के एन मिश्रा सुधीर कुमार पारस गुप्ता सभी ए एन एम आदि उपस्थित रहे।