रिपोर्टर नमन नागर बडौद, जिला आगर मालवा मप्र
बडौद 21 दिसम्बर
ओलंपियाड परीक्षा 2024 को लेकर ग्राम आंबादेव को बनाया परीक्षा केंद्र, शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण।
आगर जिले के बड़ोद विकासखंड के शिक्षा अधिकारी मंगलेश सोनी के द्वारा शास. हाईस्कूल आबादेव का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें कक्षा 9 व 10 की कक्षाओ का निरीक्षण कर समस्त छात्र/ छात्राओं से बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु अधिक अंक लाने के लिये मोटिवेट किया वहीं अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राचार्य गिल्डा सर से ली गई जिसमें संतोषजनक परिणाम की समीक्षा की गई। कक्षा 10 में कुल दर्ज 79 छात्रों में से शत प्रतिशत शाला में उपस्थित रहे इसके लिए प्रतिदिन रेमेडियल कक्षायें नियमित रूप से संचालित की जावे जिसमे गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान आदि महत्वपूर्ण विषय पर कक्षाएं लगाई जावे । शासकीय हाई स्कूल आबादेव को नेशनल ओलंपियाड परीक्षा 2024 परीक्षा केंद्र बनाया गया है।जिसमें कुल 580 परीक्षार्थी सम्मिलित होने वाले है उक्त परीक्षा केंद्र के अंतर्गत शास.मा.वि.आबादेव अशासकीय मा.वि. दयानंद ज्ञान मंदिर आबादेव तीनो शालाओ में परीक्षार्थियों की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया। परीक्षा सुचारू हो इसलिए सभी बिंदुओं की मॉनिटरिंग की गई ।
एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय दाबड़िया में निरक्षण कर अरुण जायसवाल शिक्षक को निर्देशित किया गया कि शाला की वरिष्ठ शिक्षक होने के कारण नीलोफर खान को तीन दिवस में शाला का समस्त प्रभार देवे ओर विकासखंड शिक्षा कार्यालय बडौद को जन शिक्षा केंद्र प्रभारी हाई स्कूल आंबादेव के माध्यम से अवगत करवाना सुनिश्चित करें ।