विकसित भारत 2047 के अंतर्गत अनुसंधान करने Dr. Amrita Sastry, University of Delhi and Dr. Poornima, Council for Social Development, New Delhi टीम के द्वारा
आगर जिले के आगर और बड़ोद विकासखंड के चयनित शालाओ करनालिया, टोकडा, बिलिया, मदकोटा, काल्याखेड़ी ऐसे ही आगर विकास खण्ड अंतर्गत शा क मा वि तनोडिया, सत्यम पब्लिक स्कूल HSS तनोडिया,ब्राइट फ्यूचर पब्लिक हाइस्कूल पीपलोंनकला जहाँ शाला त्यागी बच्चों की स्थिति ओर ये बच्चे ड्रॉपआउट रेट ज्यादा क्यो है आदि जानकारी को जांचने का कार्य किया गया जिसमें टीम लीडर प्रोफेसर डॉ. श्रीमती अमृता शास्त्री , विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री मंगलेश सोनी उनके टीम के सदस्य द्वारा सूक्ष्मता से डोर टू डोर ग्राम में जाकर व्यक्ति से संपर्क किया जिसमें सघनता से मॉनिटरिंग की गई जिसमें शासकीय स्कूलों के प्रअ. एवं स्टाफ सदस्यों एवं शाला में क्या क्या भौतिक सुविधाएं, स्टॉफ सदस्यों मध्यान्ह भोजन, नि: शुल्क गणवेश योजना, नि:शुल्क साइकिल योजना, लैपटॉप योजना, ई- स्कूटी आदि योजना संचालित है इस बारे में जानकारी ली गई इसी कड़ी में स्कूलों का भी निरीक्षण किया।