*आज दिनांक 21.12.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मैनपुरी के कुशल निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया आज 49 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई तथा 01 पत्रावली पर विदा की गई*।
1. श्रीमती निकिता देवी पुत्री श्री राजीव निवासी ग्राम सुभानपुर थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद की शादी नील कमल उर्फ नीलेश पुत्र श्री सुभाष चंद्र निवासी ग्राम खजुइया थाना वेबर जनपद मैनपुरी के साथ दिनांक 25.1.2023 को हिंदू रीति रिवाज से सकुशल संपन्न हुई थी दोनों पक्ष आपसी विवाद के कारण लगभग 8 माह से अलग-अलग रह रहे थे । दोनों पक्षों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया और काफी समझाया गया दोनों पक्षों की आपसी सहमति से इस केंद्र से विदा की गयी। *इस मौके पर काउंसलर श्री रामकिशन यादव,मुजम्मिल मिर्जा, कुमारी आराधना गुप्ता, श्रीमती ममता चौहान, हेड कांस्टेबल कल्यान सिंह उपस्थित रहे*।