ग्राम फुफगांव में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों से मिले 50 आवेदन : NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम फुफगांव में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों से मिले 50 आवेदन : NN81

27/12/2024 | दिसंबर 27, 2024 Last Updated 2024-12-27T09:47:43Z
    Share on

 लोकेशन - कोयलीबेड़ा


हेमन्त कुमार उसेन्डी


ग्राम फुफगांव में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों से मिले 50 आवेदन

माओवाद प्रभावित क्षेत्र में विकास की पहुंच सुनिश्चित हो रही : कलेक्टर



कोयलीबेड़ा - कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन आज अंतागढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत फुफगांव में किया गया, जहां ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर कुल 50 आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर मिले शेष आवेदनों को निराकृत कर आवेदनकर्ता को सूचित करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर शिविर में जिला स्तरीय अधिकारियों ने स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।

              ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा कि अंतागढ़ विकासखंड का यह दूरस्थ क्षेत्र अब भयमुक्त हो चुका है और धीरे-धीरे विकास की ओर बढ़ रहा है, स्थितियां सामान्य हो रही हैं। उन्होंने बताया कि नियद नेल्लानार योजना से ऐसे इलाकों का कायाकल्प हो रहा है और ग्रामीण शासन की योजनाओं से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ रहे हैं। कलेक्टर ने आगे बताया कि माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विशेष तौर पर प्रकरण स्वीकृत किए जा रहे हैं जिससे कि शासन की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाया जा सके।  उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को पूर्ण करने आश्वासन दिया। साथ ही यह भी बताया कि कोसरोंडा में वृहद पुल निर्माण के लिए शासन द्वारा 7.50 करोड़ रूपए का बजट प्रदाय किया गया है। इसके अलावा कांकेर से आमाबेड़ा पहुंच मार्ग जो की लगभग 50 करोड़ रूपए का बजट है उसे भी बहुत जल्द प्रारंभ करने की बात कलेक्टर ने कही। उन्होंने छुटे हुए हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन प्रस्तुत करने, महतारी वंदन योजना, राशन कार्ड, वन अधिकार मान्यता पत्र सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की अपील ग्रामीणों से की। जनपद अध्यक्ष श्री बद्रीनाथ गावड़े ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार आमाबेड़ा क्षेत्र के सभी 23 ग्राम पंचायतों को प्राथमिकता के साथ सभी मूलभूत सुविधा मुहैय्या कराने के लिए सरपंचों तथा जनप्रतिनिधियों से अपील की।

    आज आयोजित शिविर में सर्वाधिक 19 आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को 07, जल संसाधन और प्रधामंत्री ग्राम सड़क योजना को 6-6, विद्युत विभाग को 04, राजस्व तथा शिक्षा विभाग को 02-02, और क्रेडा को 01 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर आवश्यकतानुसार निःशुल्क औषधि प्राप्त की। इसके अलावा अन्य विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्रतानुसार उनका लाभ लेने की अपील की। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा सुकदू हिड़को तथा नेमी सिन्हा को सहायक उपकरण श्रवण यंत्र, डेरहा मण्डावी, रामेश्वरी मण्डावी को छड़ी और सुशील कुमार कोमरा को व्हीलचेयर प्रदाय किया गया।

                 शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा सुकदू हिड़को तथा नेमी सिन्हा को सहायक उपकरण श्रवण यंत्र, डेरहा मण्डावी, रामेश्वरी मण्डावी को छड़ी और सुशील कुमार कोमरा को निःशुल्क व्हीलचेयर वितरित की गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 40 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित की गई। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष भुवनलाल जैन, ग्राम फुफ़गांव के सरपंच राम सिंह हिड़को, ग्राम अर्रा सरपंच रमेश मंडावी, जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी, एसडीएम राहुल रजक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।