*दलौदा में 6 दिन पूर्व गुम हुई नाबालिक लड़की की मिली लाश*।
दलौदा(मंदसौर) सतीश माहेश्वरी
दलौदा थाने के इंदिरा आवास (अटल नगर)में आज दोपहर को लड़की की लाश मिली जिसकी सूचना वह रहने वाले पास के लोगो ने दलीदा पुलिस को दी बाद में पुलिस मौके पर पहुंची ,पास में रहने वाले लोगों की मदद से कुएं में गिरी नाबालिक लड़की की लाश को बाहर निकला ,के बाद में पुलिस ने शिनाख्त में पाया कि लड़की जो मृत अवस्था में पाई गई है उसकी 6 दिन पूर्व दलौदा थाने में गुमशुदगी परिजन के द्वारा दर्ज कराई गई
नंदनी पिता विक्रम उम्र 14 वर्ष निवासी दलौदा गौतम नगर से पुष्टि हुई,दलौदा थाना प्रभारी बलदेव चौधरी ने बताया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, पुलिस जांच में जुटी,ओर लाश को पोस्टमार्टम के लिए मंदसौर भेजा गया ,जहाँ 3 डॉक्टर के पैनल के द्वारा उक्त मृतक लड़की का पोस्टमार्टम किया जाएगा। जिसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा