NEWS NATION 81
संवाददाता गजेंद्र पटेल
लोकेशन जिला मंडला
स्लग - *बिछिया में नॉर्मल डिलीवरी के 7 दिन बाद महिला की मौत*: परिजन बोले - गलत चीरा लगाया -काटा व डाल दिया कॉटन, इसलिए फैल गया इन्फेक्शन !
एंकर - मंडला जिले के बिछिया विकासखंड अंतर्गत सरकारी अस्पताल पर 4 दिसंबर को नॉर्मल डिलीवरी के ठीक 7 दिन बाद महिला की जबलपुर (मेडिकल )में इलाज के दौरान मौत हो गई l बताया गया कि मोनिष मोग्रे पिता नारायण दास मोग्रे उम्र 23 साल निवासी जामुन टोला करंजिया बिछिया के द्वारा 4 दिसंबर को उसकी पत्नी रीनू मोग्रे को गर्भावस्था में बिछिया अस्पताल लेकर आया गया था l जहाँ उसी रात 10:30 बजे महिला के प्रसव दौरान लड़का हुआ l बच्चे की हालत नाजुक होने के वजह से महिला -बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया l
परिजनों का कहना है कि महिला के प्रसव दौरान स्टाफ नर्स के द्वारा गलत चीरा- लगाया, काटा,और वहां कॉटन डाल दिया l इसके चलते शरीर पर इंफेक्शन हो गया और महिला की मौत हो गई l
मंडला अस्पताल पर महिला की स्थिति बिगड़ने पर पता चला,पेट में कॉटन..
दिनांक 7 दिसंबर को जिला अस्पताल पर भर्ती महिला रीनू की तबीयत अचानक बिगड़ी जिसे चक्कर,और बी.पी.लो.आने के बाद यहां डॉक्टर के द्वारा उसे बॉटल लगाया गया l लेकिन स्थिति में बदलाव नहीं आया l ठीक 9 दिसंबर को राउंड पर देखने आई महिला डॉक्टर कीर्ति सिंह के द्वारा जांच करने पर परिजनों को बताया गया कि महिला के पेट पर कॉटन है l जिसे ऑपरेशन बाद निकाला गया और परिजनों नें भी देखा l
गंभीर स्थिति के बाद किया गया था जबलपुर मेडिकल कॉलेज..
गंभीर स्थिति पर महिला को 10 दिसंबर को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था l जिसके बाद वहां डॉक्टरों ने महिला को भर्ती कर इलाज शुरू किया l लेकिन पूरे शरीर में इंफेक्शन फैल जाने के चलते l महिला की 11 दिसंबर की शाम 6:30 मौत हो गई l
गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पहुंच किया हंगामा , 20 मिनट बंद रहा हाईवे ..
यहां महिला की मौत के बाद 12 दिसंबर की दोपहर गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पर पहुंच हंगामा शुरू कर हाईवे जाम कर दिया l जानकारी लगते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंच परिजनों को समझाइस दिए लेकिन परिजन नहीं मान रहे थे l ज़ब उनके द्वारा दोषियों पर कार्यवाही की जाने की बात कही गई तब ग्रामीण और परिजन हाईवे से हटे l लेकिन 20 मिनट तक यहां हाईवे बंद रहा l
जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन..
यहां परिजनों के द्वारा बिछिया अस्पताल के दोषी डॉक्टरों के वजह से महिला की मौत हो जाने के बाद l उन पर कठोर कार्रवाई की जाने को लेकर तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा l और न्याय की मांग की l