*मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया एवं सामाजिक न्याय मंत्री श्री कुशवाह*
*ग्वालियर।*
प्रेम कुशवाह
बीती रात केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर पहुंचने पर भाजपा के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने पुष्प गुच्छ से उनका स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया एवं मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री कुशवाह मीडिया कर्मियों से मिले वहीं भाजपा नेताओं के मांगलिक कार्यक्रमों में भी एक साथ शामिल हुए। वार्ड 21 के पार्षद श्री ब्रजेश श्रीवास के निज निवास पर दोनों मंत्रियों ने पहुंचकर उनकी की सुपुत्री के विवाह के अवसर पर वर-वधु को आशीर्वाद दिया।
वहीं ग्वालियर के रेडिसन होटल में पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल के पोते के वैवाहिक आशीर्वाद समारोह में श्री सिंधिया एवं श्री कुशवाहा में परिजनों से भेंट की एवं समरोह में शामिल होकर नव-विवाहित वर-वधू को सुखद दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया के साथ प्रदेश शासन के मंत्री श्री कुशवाह एवं भाजपा के अन्य नेता एवं कार्यकर्ता भी समारोह में शामिल हुए।