सिंघाना मे पाटीदार समाज शिक्षा महासंघ जिला बड़वानी- धार में नवीन गठित कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारीयो का शपथ ग्रहण समारोह हुआ : NN81

Notification

×

Iklan

सिंघाना मे पाटीदार समाज शिक्षा महासंघ जिला बड़वानी- धार में नवीन गठित कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारीयो का शपथ ग्रहण समारोह हुआ : NN81

30/12/2024 | दिसंबर 30, 2024 Last Updated 2024-12-30T11:21:48Z
    Share on

 स्लग:----- सिंघाना  मे पाटीदार समाज शिक्षा महासंघ जिला बड़वानी- धार में नवीन गठित कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारीयो का शपथ ग्रहण समारोह हुआ।


समाज में व्याप्त व्यसनो  को दूर करने एवं खर्चों को कम करने के लिए भी सुझाव दिए गए।


मनावर धार से आशीष जौहरी की रिपोर्ट।




विओ:-- प्राचिन पांडवकालीन माता हरसिद्धि मंदिर  सिंघाना के प्रांगण में पाटीदार समाज जिला बड़वानी -धार का शपथ ग्रहण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक श्री रामनारायण मोदी जिला अध्यक्ष  मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन बड़वानी -धार की अध्यक्षता में एवं संरक्षक मंडल के सानिध्य मे संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में जगदीश एग्रो अध्यक्ष पाटीदार सेवा साख सहकारी समिति बड़वानी , पूर्व पाटीदार समाज संगठन जिला अध्यक्ष हरि बाबा देशवालिया, दान  दाता मोहन भाई भंवरिया ,मुकेश श्रीधर, विट्ठल मामा हजारी अंजड ,मोहन जी पाटीदार, सेवानिवृत्त  एसडीएम अम्बाराम पाटीदार सुसारी सहित 79 गांव के पाटीदार समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं समाज जन उपस्थित थे ।पाटीदार समाज शिक्षा महासंघ जिला बड़वानी- धार के नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष राजकुमार पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष तुकाराम पाटीदार ,मंहिला  जिला उपाध्यक्ष विद्या पाटीदार ,जिला सह सचिव जगदीश पाटीदार ,दिलीप पाटीदार , कोषाध्यक्ष अजय पाटीदार अंजड़  एवं  अन्य सदस्यो सहित 24 सदस्यीय कार्यकारिणी ने शासकीय  नियमो की तरह तौर- तरीको  से शपथ ग्रहण की । सर्वप्रथम महिला पाटीदार समाज जिला -धार बड़वानी की अध्यक्ष सुमन बाई पाटीदार, जगदीश एग्रो ,विट्ठल मामा ने दीप प्रज्ज्वलित कर समाज की कुलदेवी माता अम्बा जी, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल  का पूजन किया गया।तत्पश्चात  जगदीश पाटीदार अध्यापक द्वारा गुरुदेव, मां हरसिद्धि की स्तुति एवं हनुमान जी  की स्तुति कर कार्य प्रारंभ किया गया ।गठित नवीन शिक्षा महासंघ  की कायकारिणी  के  24 पदाधिकारीयो ने ईमानदारी ,सत्य, निष्ठापूर्वक एवम भावनात्मक रूप से शपथ ग्रहण की । समाज में व्यसन दूर करने एवं खर्चों को कम करने के लिए के लिए पूर्व एसडीएम अंबाराम पाटीदार ने भी संबोधित किया। पाटीदार समाज शिक्षा महासंघ के बैनर तले बालक और बालिकाओ को उच्च शिक्षा ग्रहण करने एवं उच्च पदों  को प्राप्त करने के लिए सेमिनार भी आयोजित किया जाएगा।  श्रीअनिल जी पाटीदार करही सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय पाटी के द्वारा आयोजित सेमिनार  मे उच्च पद  प्राप्त करने के संबंध में  गुड़ रहस्य भी बताया जावेगा ।डॉक्टर जगदीश पाटीदार ने भी इस संबंध  मे  संबोधित किया।।कार्यक्रम के  पश्चात  स्वल्पाहार करवाया गया ।कार्यक्रम का संचालन एस आर पाटीदार ने किया ।आभार गौरीशंकर पाटीदार माना। उक्त जानकारी पाटीदार समाज शिक्षा महासंघ जिला बड़वानी धार के जिला सहसचिव जगदीश पाटीदार ने दी।