विज्ञान अनुसंधान कार्यक्रम" के अंतर्गत 'विकासखंड स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता' का आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

विज्ञान अनुसंधान कार्यक्रम" के अंतर्गत 'विकासखंड स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता' का आयोजन : NN81

14/12/2024 | दिसंबर 14, 2024 Last Updated 2024-12-14T06:30:48Z
    Share on

 लोकेशन - कोयलीबेड़ा


हेमन्त कुमार उसेन्डी


विज्ञान अनुसंधान कार्यक्रम" के अंतर्गत 'विकासखंड स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता' का आयोजन...



कोयलीबेड़ा :- विज्ञान क्विज प्रतियोगिता बी आर सी कार्यालय अंतागढ़ में किया गया।  उक्त प्रतियोगिता में  विकासखंड अन्तागढ़ के समस्त हायर सेकंडरी विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं की छात्राएं सम्मिलित हुए । उक्त प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी श्री संजय ठाकुर, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण चतुर्वेदी, खंड स्तोत्र समन्वयक श्री कृष्ण कुमार नाग ,श्री देव कुमार उइके नोडल साक्षर भारत कार्यक्रम की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में कुल 9 हायर सेकंडरी विद्यालय ने अपनी भागीदारी दिया । जिसमें हायर सेकंडरी विद्यालय ताडोकी की छात्रा कुमारी टिकेश्वरी एवं कुमारी मधु विजेता रही। विजेता खिलाड़ियों को विकास खंड की ओर से दिनांक 16 दिसंबर 2024 में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु चयन किया गया ।


कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में श्री रुद्र प्रताप सोनी ,श्रीमती ज्योति साहू ,श्री भुवन पटेल एवं श्री गिरधारी टेकाम ने अपनी भूमिका निभाया । समस्त कार्यक्रम सहायक खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण चतुर्वेदी के संयोजन में पूर्ण हुआ एवं विजेता विद्यालय हायर सेकेंड्री स्कुल तडोकी की जिला स्थित प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।