नए साल के उपलक्ष में कराई जा रहा है कहीं प्रकार की जांच निशुल्क और ऑपरेशन निशुल्क इसी दौरान सोयत कला मैं होने जाने वाला एम. ई. एस स्कूल सोयत कलाँ मदद ए इंसानियत सामाजिक समिति सोयतकलाँ के सहयोग से किए जाने वाला कार्यक्रम : NN81

Notification

×

Iklan

नए साल के उपलक्ष में कराई जा रहा है कहीं प्रकार की जांच निशुल्क और ऑपरेशन निशुल्क इसी दौरान सोयत कला मैं होने जाने वाला एम. ई. एस स्कूल सोयत कलाँ मदद ए इंसानियत सामाजिक समिति सोयतकलाँ के सहयोग से किए जाने वाला कार्यक्रम : NN81

28/12/2024 | दिसंबर 28, 2024 Last Updated 2024-12-28T10:49:40Z
    Share on

 जिला आगर मालवा के सोयत कला से 

रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान 

मोबाइल नंबर 96910 35272 

दिनांक/28/12/2024


नए साल के उपलक्ष में कराई जा रहा है कहीं प्रकार की जांच निशुल्क और ऑपरेशन निशुल्क इसी दौरान सोयत कला मैं होने जाने वाला एम. ई. एस स्कूल सोयत कलाँ मदद ए इंसानियत सामाजिक समिति सोयतकलाँ के सहयोग से किए जाने वाला कार्यक्रम 





सुधा मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटत जगपुरा, कोटा

R RAJAT CITY GROUP

(ए यूनिट ऑफ इंडियन मिशन ऑफ मेडिकल साइंसेज सोसायटी)


मदद ए इंसानियत सामाजिक समिति सोयतकलाँ के सहयोग से


निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का कार्यक्रम आओ जीत किया जा रहा है जिसमें जिस किसी को भी परेशानी या बीमारी हो तो निशुल्क जांच करवा सकते हैं और बीमारी पता कर सकते हैं इसी दौरान सोयत कला में होने जाने वाला शिविर दिनांक 3 जनवरी 2025, शुक्रवार समय प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक स्थान - एम. ई. एस स्कूल सोयतकलाँ मैं


आँखो की समस्या

1. 15 वर्ष के बच्चों के पढ़ाई या देखते समय सिर में दर्द होना एवं आँखो में आंसु आने की समस्या।

2. अखबार या मोबाइल देखते समय कम दिखाई देना।

3. ग्रहणीयो को सिलाई, दाल चावल को साफ करते समय कम दिखाई देना।

4. बाईक या अन्य वाहन चलाते समय सिर में दर्द, आँखो में आँसू आने की समस्या।

5. रात के समय सामने के वाहनो की रोशनी से वाहन चलाने की समस्या।

6. दूरी पर देखने पर कम दिखाई देखने की समस्या।

7. मोबाइल या कम्प्यूटर चलाते समय आँखो में हानिकारक किरणो के दुष्ट प्रभाव।

8. दूरी पर देखने पर अक्षरों का टेढा मेढा दिखाई देना।


हॉस्पिटल सुविधाएँ



1. आँखो के मोतियाबिन्द की जाँच एवं ऑपरेशन निःशुल्क किये जाऐंगे।

2. आँखो में काले पानी की जाँच एवं ईलाज।

3. BP एवं शुगर के मरीज की आँखो के पर्दे की जाँच की जाऐगी।

4. नासूर सहित सम्पूर्ण बिमारियों का उपचार व ऑपरेशन।

5. रोगी अपने साथ आधार कार्ड की कॉपी, पासपोर्ट साईज 2 फोटो साथ लायें ।

6. आँखो मे लालीपन, जलन की जाँच।

7. BP व शुगर की जाँच भी निःशुल्क की जाएगी।

8. भर्ती मरीजों को भोजन निःशुल्क दिया जाऐगा।

9. आँखो में सांस बढ़ना (नाखूना) पलकों का अन्दर व बाहर की तरफ जाना।

10. शिविर में सभी समस्याओं के समाधान के लिए आँखो की निःशुल्क जाँच कराकर अवसर का लाभ उठायें।

डॉ. मीनल गुप्ता डॉ. नूपूर शर्मा नेत्र रोग विशेषज्ञ सुधा मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल    आयोजन : हेल्थ प्लस क्लिनिक एवं स्वास्तिक लेब सोयतकलाँ

----------------------------------------------------

सर्जरी विभाग

निम्न लक्षणों के लिए :-

* बच्चेदानी का ऑपरेशन

* हर्निया, अपेन्डिक्स

* पित्त की थेली में पथरी

* आँतो के कैंसर का रूकावट का ऑपरेशन

* पाइल्स, फिस्टूला * आवाज में परिवर्तन

* सुनने की समता कम होना

* कान का बहाव

* चक्कर आना

* मुंह, गला, नाक, कान कैंसर की सर्जरी

* टोन्सिल की सर्जरी

* बिना कट के नाक की सर्जरी

* आखों में मोतियाबिंद का ऑपरेशन निःशुल्क

* हड्डी रोग संबंधित ऑपरेशन निशुल्क

* एवं आवश्यक गठानों के ऑपरेशन निःशुल्क किये जायेंगे ।

मेडिसिन विभाग

* कमर दर्द, जोड़ो के दर्द,

* अनिद्रा, उच्च रक्तचाप

* पेट दर्द, गुर्दा रोग

* डाइबिटीज

* बालों का झड़ना

* दाद या स्किन पेरशानी

* लकवा

* चलने मे लड़खड़ाहट, कम्पन्न

* शरीर के अंग में सुन्नपन्न / झनझनाहट

* याद्दाश्त में कमी

* मिर्गी, पार्किन्सन

* दिमागी बुखार, दमा

* निंद में मुह से सिटी बजा

* फेफड़ो में परेशानी

* आदि बिमारियों की जांच एवं परामर्श



निःशुल्क किया जावेगा।

पूर्व रजिस्ट्रेशन के लिए सम्पर्क करें

भर्ती मरीजों को घर से लाने व नयापुरा छोड़ने की व्यवस्था अस्पताल द्वारा की जावेगी।

----------------------------------------------------

अधिक जानकारी व पूर्व रजिस्ट्रेशन के लिए सम्पर्क करें


डॉ. शेख असद 9669969651, शहबाज खॉन (सेफी) 8357011572, आकीब अंसारी 9644474748 अबुल आसीम अली 6265395312,