*सूने मकान भार्गव कॉलोनी में ताला तोड़कर लाखों के गहने,वा नागदी चोरी का पुलिस ने किया खुलासा*
एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट
बड़ी खबर मध्य प्रदेश के गुना जिले के कोतवाली क्षेत्र से है जहां चोरों का आतंक आम लोगों के जीवन में परेशानी खड़ी कर रहा है वही पुलिस निरंतर चोरों को उनकी नानी याद दिलाने से पीछे नहीं है रही है ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार कर चोरों से चोरी किए गए संपूर्ण माल सहित चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है अचंभित बात तो यह है कि चोरी में व, अन्य,वारदातों में लिफ्त अलग-अलग दो वारंटो में भी पुलिस को दोनों आरोपियों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी जो पुलिस की पूरी हुई लिए पूरा मामला विस्तार से बताते है
गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले
में अपराध एवं अपराधियों पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। इसी क्रम में सीएसपी गुना श्री
भरत नोटिया के पर्यवेक्षण में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया एवं
उनकी टीम द्वारा विगत
दिवस शहर की भार्गव
कॉलोनी के एक सूने मकान
का ताला चटकाकर सोने
चांदी के जेवर व नकदी
चोरी के मामले में तत्परता
पूर्वक कार्यवाही करते हुए
महज 24 घंटों के भीतर ही
प्रकरण में तीन आरोपी
गिरफ्तार कर चोरी का
पर्दाफास किया गया है।
उल्लेखनीय है कि
फरियादी सोनू किरार निवासी भार्गव कॉलोनी गुना द्वारा दिनांक 29 नवम्बर 2024 को गुना
कोतवाली में रिपोर्ट करते हुए बताया था कि दिनांक 28 नवम्बर 2024 के सुबह वह अपने मकान
का ताला लगाकर निकल गया था। दोपहर में वापस आया तो देखा कि उसके मकान का ताला
टूटा होकर अंदर सारा सामान बिखरा पडा हुआ था, घर में चेक करने पर अलमारी में रखे सोने-चांदी
के जेबर जिनमें सोने का एक मंगल सूत्र, दो अंगूठी, कान की एक जोड़ बाली, कान के एक जोड़
टॉप्स, चांदी का एक कड़ा, चार जोड़ बिछिया, एक सिक्का, एक कटोरी, ब्राण्डेड एक घड़ी व 30 हजार
नगदी कुल कीमती करीबन 2.80 लाख रूपये का सामान गायब मिला, जिन्हें कोई अज्ञात चोर चोरी
कर ले गया है । जिस पर से गुना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 981/24 धारा
331 (3), 305 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।
चोरी के उपरोक्त प्रकरण में गुना कोतवाली पुलिस द्वारा सक्रियता से कार्यवाही करते हुए
प्रकरण के अज्ञात आरोपी की निरंतर तलाश व पतारसी की गई एवं इस हेतु अपना मुखबिर जाल
बिछाकर विभिन्न तकनीकी संसाधनों की मदद से अज्ञात आरोपियों की पतारसी के निरंतर प्रयास
किये गये और शीघ्र ही चोरी को अंजाम देने में तीन आरोपियों की पहचान कर जिनकी 1,सुनील उर्फ रामस्वरूप मीणा उम्र 34 साल निवासी निजूल कॉलोनी निवासी गुना,2, धीरेंद्र उर्फ गोलू पुत्र राजेश सिकरवार उम्र 40 वर्ष व सौरभ पुत्र राजेश सिकरवार उम्र 28 वर्ष निवासी बलवंत नगर से जब पुलिस ने पूछताछ की तो दूध का दूध पानी का पानी हो गया जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए गए जिसमें की सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन भदोरिया ब सतीश सरबैया विजय कुमार,गुडसेले प्रधान आरक्षक सिरनाम सिंह प्रधान आरक्षक अमित कलावत, प्रधान आरक्षक दीपक रघुवंशी आरक्षक दीपेश रावत आरक्षक विनय धाकड़ आरक्षक मनीष ग्वाला एवं हाकिम सिंह यादव की महत्वपूर्ण भूमिका के साथ कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया