अवैध कालोनियों पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही करें: कलेक्टर : NN81

Notification

×

Iklan

अवैध कालोनियों पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही करें: कलेक्टर : NN81

17/12/2024 | दिसंबर 17, 2024 Last Updated 2024-12-17T07:02:34Z
    Share on

 विदिशा 

 17 12 24 

 जिला ब्यूरो संजीव शर्मा



हेडिंग अवैध कालोनियों पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही करें: कलेक्टर



*विदिशा कलेक्टर रौशन कुुमार सिंह ने सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान सभी एसडीएमों को सचेत करते हुए कहा है कि जिले में अवैध काॅलोनियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी सभी अवैध कालोनियों पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही शीघ्रतिशीघ्र संपादित करने के निर्देश उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार और निकायो के अधिकारियों को संयुक्त रूप से दिए है।*

कलेक्टर श्री सिंह ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों से कहा है कि कार्य क्षेत्रों में अवैध कालोनियों का चिन्हांकन किया जा चुका है फिर कार्यवाहियों में विलम्बता क्यों हो रही है उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के भेदभाव किए बिना ही नियमानुसार कार्यवाहियां संपादित कराएं। उन्होंने संबंधित अवैध कालोनाइजरों के ऊपर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए है। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी निकिता तिवारी ने बताया कि जिले में कुल 166 अवैध काॅलोनियों चिन्हांकित की गई है सर्वाधिक 56 कालोनियां सिरोंज में इसके पश्चात विदिशा में 32, बासौदा में 27, कुरवाई में 21, लटेरी में 14 एवं शमशाबाद में 16 कालोनियों का चिन्हांकन निर्धारित पैरामीटरो को पूरा नहीं करने के फलस्वरूप अवैध कालोनियों के रूप में चिन्हांकन किया गया है। 

*सूची चस्पा करें:-*

कलेक्टर श्री सिंह ने समीक्षात्मक बैठक में एसडीएम व तहसीलदारो को निर्देशित किया है कि कार्यक्षेत्रों में जो-जो अवैध कालोनियां चिन्हांकित की गई है उनकी सूची फ्लैक्स के रूप में जिला व तहसील स्तरीय पंजीयक कार्यालयों में चस्पा की जाए ताकि आमजन किसी भी प्रकार की धोखाधडी के शिकार होने से बच सकें वहीं अवैध कालोनियों की रजिस्ट्री को कैसा रोका जाए के संबंध में जिला पंजीयक क्षिप्रा सेन को आवश्यक निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्री सिंह ने अभियान चलाकर नागरिकों को जागरूक करने के संसाधनो पर बल देते हुए कहा कि आम आदमी अवैध कालोनी का शिकार ना बनें इसके लिए हर स्तर पर सूचना तंत्रो के माध्यम से जनजागरूकता के कार्य संपादित किए जाए। बैठक में बताया गया कि विदिशा एसडीएम के द्वारा 32 अवैध कालोनियों के चिन्हांकन उपरांत 12 कालोनाइजरों को नोटिस जारी किए गए हैं।