तेज रफ्तार एंबुलेंस बाहन हुआ बेकाबू, पोल की टक्कर पांच लोगों की दर्दनाक मौत, चार गंभीर मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर : NN81

Notification

×

Iklan

तेज रफ्तार एंबुलेंस बाहन हुआ बेकाबू, पोल की टक्कर पांच लोगों की दर्दनाक मौत, चार गंभीर मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर : NN81

01/12/2024 | दिसंबर 01, 2024 Last Updated 2024-12-01T10:40:57Z
    Share on

 *तेज रफ्तार एंबुलेंस बाहन हुआ बेकाबू, पोल की टक्कर पांच लोगों की दर्दनाक मौत, चार गंभीर मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर*


धूमा थाना अंतर्गत धारपाठा  गांव के समीप फोर व्हीलर एंबुलेंस वाहन के एक अन्य व्यक्ति को बचाने के चक्कर में एक पोल से टकराती हुए वे पटरी हो गई जिसमे स्थानीय एक अन्य व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल कर दी घटना सुबह लगभग 6:30 बजे आंध्र प्रदेश से गोरखपुर उत्तर प्रदेश जा रही एंबुलेंस वाहन में सवार आठ लोग जो की सुबह तड़के अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे एक स्थानीय  व्यक्ति को बचाने के चक्कर में वहां उसे ठोकर मारते हुए एक पोल से टकराकर फोर लेन की पटरी में पहुंची जिसमें चालक समेत तीन अन्य लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक ने सिविल अस्पताल लखनादौन में दम तोडा जिन्हें नेशनल हाईवे की टीम एवम धूमा पुलिस की मदद से लखनादौन सिविल अस्पताल रेफर किया गया


पहुंचते पहुंचते एक अन्य व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया बाकी अन्य गंभीर को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया मृतकों में तीन पुरुष एक बच्चा एवं एक महिला शामिल है जिनका धूमापुलिस विवेचना कर रही है वहीं शवो का पंचनामा कार्रवाई करते हुए सब परीक्षण उपरांत मामला विवेचना में लिया गया है जहा धूमा पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है