रामानुजगंज: लोहा लोड ट्रक पलटा, ड्राइवर को आई हल्की चोट, बाल बाल बच्चे लोग
रामानुजगंज वार्ड नंबर 1 रिंग रोड में राजू सोनी के घर के पास मोड़ में एक लोहा लो ट्रेलर पलट गया,जिसमें ट्रक का लोड लोहा पूड़ा बिखर गया जिससे ट्रक पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया, ड्राइवर को हल्की चोट लगी है, साइड में खड़ी कार आई चपेट में ।
गौर तलब है कि वार्ड नंबर 1 राजू सोनी के घर के पास का मोहल्ला एक भरा पूरा मोहल्ला है जिसमें भीड़ भाड़ लगा रहता है और इस मोड़ पर आए दिन वाहनों का एक्सीडेंट होता रहता है जिससे यह मोहल्ला के लोग डर के साए में जी रहे हैं,कब यहां कोई बड़ा हादसा हो जाए कोई नहीं जानता।
रायपुर से लोहा लोड कर ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 एम सी 9012 मुजफ्फरपुर जा रहा था जो रामानुजगंज रिंग रोड वार्ड क्रमांक 1 में प्रातः 6 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया ट्रक में लोड लोहा के बिखर जाने से बाल बाल मोहले वासी बच गए लेकिन बगल में खड़ी दीपनारायण गुप्ता की कार बिखरे लोहे के चपेट में आ गई और क्षतिग्रस्त हो गया।
ड्राइवर ने बताया अचानक तीखा मोड होने से ट्रक अनबैलेंस हो गया और नहीं संभला दुर्घटना हो गया ।
वार्ड नंबर 1 के मोहल्लेवासी दीपनारायण गुप्ता व राजू सोनी के द्वारा बताया गया कि इस मोड़ पर हमेशा वाहनों का दुर्घटना होते रहता है लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा आज तक रोड पर एक बोर्ड तक नहीं लगाया गया है जिस मोड़ के बारे में वाहन चालकों को पता चल सके और इतना तीखा मोड और साइड में गड्ढा होने से हर एक बार दुर्घटना हो रहा है अगर साइड वॉल का निर्माण राहत एवं बोर्ड लगा रहता तो दुर्घटना को संभावना कम हो जाता।