*भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में किया मंत्री श्री कुशवाहा ने चुनाव प्रचार*
*ग्वालियर।* 2 दिसंबर सोमवार को ग्वालियर दक्षिण से विधायक एवं सामाजिक न्याय विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा ने ग्वालियर में होने जा रहे वार्ड 39न पार्षद उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क के कर चुनाव प्रचार किया। मंत्री श्री कुशवाह ने ग्वालियर-दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डोली बुआ का पुल से नेहरू पेट्रोल पंप, लक्ष्मीगंज चौराहा, रामद्वार, जातर साहब की गली सहित अन्य क्षेत्र में पार्षद प्रत्याशी श्रीमती अंजलि-राजू पलैया एवं कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया।
भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती अंजली-राजू पलैया के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं। जनसंपर्क के दौरान मंत्री श्री कुशवाह ने जनार्दन से आशीर्वाद मांगा और भाजपा को भारी से भारी मतों से जिताने की अपील की। प्रचार के दौरान मंत्री श्री कुशवाह एवं भाजपा प्रत्याशी का स्थानीय नागरिकों पुष्प मालाओं से स्वागत किया।