नवाडीह में पशुपालन विभाग द्वारा कराया गया गांव पूजन : NN81

Notification

×

Iklan

नवाडीह में पशुपालन विभाग द्वारा कराया गया गांव पूजन : NN81

16/12/2024 | दिसंबर 16, 2024 Last Updated 2024-12-16T08:43:58Z
    Share on

 लोकेशन:रामानुजगंज/रामचंद्रपुर जिला बलरामपुर (छत्तीसगढ़)

*सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में*👇👇

नवाडीह में पशुपालन विभाग द्वारा कराया गया गांव पूजन



 पशुपालन विभाग के *उपसंचालक (डॉक्टर तनवीर अहमद) पशु चिकित्सा सेवायें बलरामपुर, एवं अतरिक्त उपसंचालक (डॉक्टर स. स. सेंगर सर पशु चिकित्सा सेवायें रामानुजगंज, बलरामपुर* के निर्देश के परिपालन में आज दिनांक 16/12/2024 को ग्राम नावाडीह में पशु पालन विभाग के द्वारा,गौ-पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में *श्री ललन पाल एवं ललन गुप्ता जी* (भाजपा वरिष्ठ नेता रामानुजगंज विकासखण्ड), पशु चिकित्सालय त्रिकुण्डा से श्री विजय जायसवाल(सा. पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी, श्री राम लखन पाल (PAIW ) श्री अशर्फी यादव (मैत्री )एवं ग्राम के पशु पालक एवं वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिती में गौ -माता की पुष्पमाला से विधिवत पूजा-अर्चना करके, सभी को प्रसाद वितरण किया गया,


साथ ही साथ *पशु चिकित्सा शिविर* का आयोजन करके, ग्रामीणों को पशुपालन विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी जानकारी, दवा वितरण बीमार पशुओं का उपचार किया गया, साथ ही साथ *शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक केसीसी( KCC)* के बारे में भी जानकारी दी गई..