हिंदू सनातन संस्कृति के गुणो को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए ब्राह्मणों द्वारा पदयात्रा निकाली गई मनावर से श्रीबालीपुर धाम में : NN81

Notification

×

Iklan

हिंदू सनातन संस्कृति के गुणो को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए ब्राह्मणों द्वारा पदयात्रा निकाली गई मनावर से श्रीबालीपुर धाम में : NN81

26/12/2024 | दिसंबर 26, 2024 Last Updated 2024-12-26T11:14:22Z
    Share on

 स्लग:------ हिंदू सनातन संस्कृति के गुणो को अक्षुण्ण  बनाये  रखने के लिए ब्राह्मणों द्वारा पदयात्रा  निकाली गई मनावर  से श्रीबालीपुर धाम में।


आस्था और विश्वास का प्रतीक श्रीबालीपुरधाम।

 

इस सृष्टि के देवता ब्राह्मण है ।


मनावर धार  से आशीष  जौहरी की रिपोर्ट। 



विओ:--हिंदू सनातन संस्कृति की परंपरा को बना रखते हुए ब्राह्मण समाज द्वारा श्री सत्यनारायण मंदिर मनावर से पदयात्रा श्रीबालीपुरधाम में पहुंची ।


गौरतलब है कि ब्रह्ममण समाज द्वारा विगत 10 वर्षों से पदयात्रा निकाल रहे हैं । सनातन संस्कृति के लोगों का श्रीबालीपुरधाम में   ब्राह्मणो का मेला लगता है ।पदयात्रा का उद्देश्य- जीवन के उद्धार के लिए, मानव जाति की उन्नति एवं परिवार में सुख शान्ति के प्रयास  हेतु।

योगेश जी पांडे ,रविंद शर्मा, प्रदीप मंडलोई थे ।सर्वप्रथम श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजन किया गया । पदयात्रा का पुष्प वर्षा से आश्रम के प्रतिनिधि के रूप  मे अध्यापक जगदीश चन्द्र पाटीदार  द्वारा स्वागत किया गया।


आस्था और विश्वास का प्रतीक श्रीबालीपुरधाम धाम 


जहां पर संतो की कृपा  से  सनातन संस्कृति गौरवान्वित हो रही है ,जहां दिव्यता और भव्यता पूज्य संतों से ही  है।


श्री योगेश जी पांडे ने कहा कि श्री दुर्गा सप्तशती की ऑनलाइन पाठशाला के संबंध में  अधिक से अधिक ब्राह्मणों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया ।घर -घर ,हर घर   श्रीदुर्गा सप्तशती का पाठ करने की योजना बतायी। रविंद्र शर्मा ने संध्या पाठ के तीनों समय, तीनों कालों के संध्या करने हेतु बताया गया। वैदिक शास्त्रों का अध्ययन करने  के लिए प्रेरित किया गया ।आशीष शर्मा ने ब्राह्मणो की शक्ति का आभास  करवाया और कहा कि इस धरती के मुख्य देवता ब्राह्मण  ही है। बाल ब्राह्मण पंडित कार्तिकेय  मंडलोई ने श्रीदुर्गा अष्ठोतर स्तुति का  हाव ,भाव एवम  लय के साथ  गायन किया गया। शिक्षा ,दीक्षा एवम गुरु बनाने के संबंध में विस्तार से बताया। पदयात्रा के संयोजक ओम जी शर्मा फोटोग्राफर थे। दत्तेश शर्मा ,शैलेंद्र  शर्मा मंत्री बाकानेर, बालकृष्ण भार्गव,कमलेश, मनोज,जितेंद्र शर्मा, रितु शर्मा, रंजना कानूनगो, ,सरिता शर्मा ,कविता दीक्षित, मीनाक्षी शर्मा के मार्गदर्शन  मे पद यात्रा हुई ।श्री बाबा जी की  गुरु आरती की गई।कार्यक्रम के पश्चात भोजन प्रसादी खिलाई गई। उक्त कार्यक्रम संत श्री योगेश जी महाराज एवम संत श्री सुधाकर जी महाराज की उपस्थिति में हुआ।