एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म : NN81

Notification

×

Iklan

एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म : NN81

19/12/2024 | दिसंबर 19, 2024 Last Updated 2024-12-19T07:08:06Z
    Share on

 एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म



मथुरा के भूतेश्वर स्थित जय वंश हेल्थ केयर में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म जच्चा बच्चा स्वस्थ कुदरत का करिश्मा

मंगलवार की शाम 6:00 बजे

जय वंश हेल्थ केयर भूतेश्वर स्थित अस्पताल में देखने को मिला  एक कुदरत का करिश्मा,वीडियो देख आप हो जाएंगे हैरान


 भूतेश्वर स्थित जय वंश हेल्थ केयर में कुदरत का एक ऐसा करिश्मा देखने को मिला जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे आज के समय में एक बच्चे की डिलीवरी कराना कितना कठिन होता है यह हर कोई जानता है लेकिन तब क्या जब एक साथ महिला तीन बच्चों को जन्म दे 



और तीनों ही बच्चे नॉर्मल डिलीवरी के साथ इस दुनिया में कदम रखें जी हा राया क्षेत्र के गांव बेसामा की रहने वाली 25 वर्षीय सीमा ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया 25 वर्षीय सीमा की डिलीवरी जय वंश केयर में अपनी सेवा दे रही डॉक्टर निधि अग्रवाल ने नॉर्मल तरीके से कराई 


सीमा ने बताया कि प्रेग्नेंट होने के बाद जब उसका अल्ट्रासाउंड हुआ तब उसे पहली बार मालूम पड़ा कि उसके पेट में तीन बच्चे हैं, आश्चर्य की बात तो यह है की सीमा अब 6 बच्चों की मां बन चुकी है जन्म दिए तीन बच्चों में दो लड़की जबकि एक लड़का है, नॉर्मल डिलीवरी में लगभग 2 घंटे का प्रक्रिया रहा डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा दोनों ही सुरक्षित है सीमा के पति इरफान कुरैशी ने डॉक्टर निधि अग्रवाल का धन्यवाद दिया, वही डॉक्टर निधि अग्रवाल ने सीमा के तीनों नवजात बच्चों को जॉनसन'एणड बेबी किड्स गिफ्ट में दी है