*पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समाजजनों से मिलना नहीं भूलते मंत्री श्री कुशवाह*
-सत्ता-संगठन का बेहतर तालमेल-
- प्रेम कुशवाह
*भोपाल।* संगठन गढ़े चलो, सुपथ पर बढ़े चलो,अंत्योदय का विकास, मूल भावना को लेकर चलने वाले मंत्री अपने प्रभार जिला शाजापुर भ्रमण पर पहुंचे। म.प्र.शासन के सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह रविवार को शाजापुर के नवीन बस स्टैंड लोकार्पण सहित विभिन्न विकास कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन 8 दिसंबर 2024 को किया गया। मंत्री श्री कुशवाह प्रातः 5:00 बजे ही शाजापुर पहुंच गए, यहां उन्होंने लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अशोक नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया, विधायक श्री अरुण भीमावद के साथ मिलकर पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं, ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना एवं उनसे चर्चा की। इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्री मुन्नालाल, श्री उमेश टेलर, पूर्व पार्षद श्री मोहन कुशवाह, जिला उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह जादौन,पार्षद श्री महेश कुशवाह, श्री प्रेम यादव, श्री विक्रम कुशवाह, यशवंत वर्मा डॉ अशोक बैरागी, सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से संगठन को लेकर चर्चा की एवं कुशवाह समाज के लोगों से भी उन्होंने मेल-मुलाकात की। दोपहर 11:00 बजे मंत्री श्री कुशवाह स्थानीय नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए। दोपहर में फिर पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री अशोक नायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सिसोदिया एवं विधायक श्री अरुण भीमावद सहित अन्य कार्यकर्ताओं से मिले एवं उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इसके पश्चात मंत्री श्री कुशवाह पार्टी नेताओं के साथ बस स्टैंड पहुंचे यहां उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। यहां से भाजपा जिला कार्यालय पहुंचर कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात की एवं हेलीपैड पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी की अगवानी की। मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के पश्चात रात्रि में मंत्री श्री कुशवाह भाजपा नेताओं के साथ वार्ड नंबर 14 पार्टी के पार्षद श्री महेश कुशवाह के निवास,अयोध्या बस्ती पहुंचे यहां उन्होंने पार्षद के पिता श्री डालचंद कुशवाह एवं उनके परिजनों से मुलाकात की। मंत्री श्री कुशवाह ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री केशरीमल सांखलिया जी के निवास पहुंचकर उनसे साथ आत्मीय भेंट की। इसके पश्चात उन्होंने मार्केट में पूर्व पार्षद, वरिष्ठ नेता श्री मुन्नालाल के रेस्टोरेंट पर कचोरी एवं नमकीन का आनंद लिया। यहां उनका पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। श्री कुशवाह अपने संघ कार्यालय पहुंचकर भी पदाधिकारियों से भेंट की। मंत्री श्री कुशवाह ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ युवा नेता एवं पार्टी के जिला मंत्री श्री उमेश टेलर के निवास पर पहुंचकर परिजनों के साथ मुलाकात की एवं भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अशोक नायक एवं विधायक श्री अरुण भीमावद सहित पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि मंत्री श्री कुशवाह भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ ही अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं। मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह अगले दिन 9 दिसंबर को विश्रामगृह में पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं दोपहर 12:00 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारियों के साथ जिला योजना समिति की बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक के बाद मंत्री श्री कुशवाह ने भाजपा पार्षद श्री विक्रम कुशवाह के भतीजे युवा कार्यकर्ता श्री चेतन कुशवाह के निवास पर पहुंचकर उनके परिजनों एवं पूर्व पार्षद श्री मोहन कुशवाहा सहित कुशवाह समाज के अन्य लोगों से मुलाकात की। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री अशोक नायक, विधायक श्री अरुण भीमावद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया सहित अन्य कार्यकर्ता एवं समाजजन उपस्थित रहे। यहां पहुंचने पर उनका पुष्प मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया एवं आतिशबाजी की। शाजापुर से भोपाल लौटते वक्त श्री कुशवाह ने शाजापुर कुशवाह समाज के जिला अध्यक्ष श्री फतेह सिंह कुशवाह के नि:धन पर अकोदिया स्थित निवास पर पहुंचकर उनके सुपुत्र श्री अरुण कुशवाह एवं विकास कुशवाह से मुलाकात की एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शोक व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व विधायक श्री यशवंत हाड़ा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया भी उपस्थित रहे। मंत्री श्री कुशवाह शुजालपुर स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता,पूर्व विधायक श्री विजेंद्र सिंह सिसोदिया के निवास पर भी पहुंचे यहां पहुंचकर उन्होंने उनकी सुपुत्री के पिछले दिनों हुए नि:धन पर शोक संवेदना व्यक्त की। फिर श्री कुशवाह ने शुजालपुर में श्री भगवान सिंह कुशवाह के निवास पर पहुंचकर कुशवाह समाज के लोगों से मुलाकात की परिजनों एवं बच्चों से भी उन्होंने चर्चा की। इस अवसर पर श्री विक्रम कुशवाह, श्री चंदरसिंह कुशवाह, सहित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया, राजेंद्र सिसोदिया आदि मौजूद रहे