*जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी ने जिलाध्यक्ष शमसुल आलम की अनुशंसा पर जिले की कार्यकारिणी घोषित की है*
*घोषित करते ही सफाई कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन को जोगी कांग्रेस का समर्थन*
जनता का कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी प्रदेश अध्यक्ष माननीय अमित जोगी जी ने राजनांदगांव जिला अध्यक्ष शमसूल आलम की अनुशंसा पर राजनांदगांव जिला कार्यकारिणी की सूची जारी की सूची जारी होते ही राजनांदगांव जिला अध्यक्ष शमशुल आलम अजीत जोगी युवा मोर्चा जिलाअध्यक्ष उदित हरिहारनों, उपाध्यक्ष कुणाल सिंह अकलतरा के पदाधिकारी अंकु पांडे के साथ महावीर चौक में सफाई कर्मचारियों के चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे जिसमें शमशुल आलम ने अपने संबोधन से सफाई कर्मचारी व नगर निगम में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों की हौसला अफजाई की तथा इस आंदोलन में मांग पूरी होने तक साथ देने की बात कही है। शमसुल ने कहा रोज सुबह जब शहर के निम्न वर्ष से उच्च वर्ग तक के लोग जागते हैं तो सुबह-सुबह यह सफाई दीदी ही अपने कार्य डोर टू डोर करते दिखाई देती है कोरोना काल में भी जब अच्छे-अच्छे लोग अपने घर में बैठे हुए थे बड़े-बड़े कर्मचारी क्वॉरेंटाइन में थे तब यही सफाई दीदियों ने अपना कार्य बंद नहीं किया इन सफाई कर्मचारियों का वेतन रोकना इनके ऊपर अत्याचार करना तथा ईनकी परेशानियों को ना समझना भाजपा सरकार की तथा कांग्रेस सरकार की मानसिकता को दर्शाता है चुकी अभी नगर निगम की महापौर कांग्रेस से हैं साथ ही सरकार भाजपा की है पर सफाई कर्मचारी अपने पेमेंट को लेकर लगातार परेशान है और उन्हें धरने पर बैठना पड़ रहा है पर जोगी कांग्रेस सफाई कर्मचारियों पर अत्याचार नहीं सहेगी 3 साल पूर्व भी सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर महावीर चौक में चक्का जाम किया था जिसमें जोगी कांग्रेस जिला अध्यक्ष शमसूल आलम की गिरफ्तारी भी हुई थी पर उनकी मांगों को पूरा करवा कर ही प्रदर्शन बंद किया उसी प्रकार इस बार भी निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी जरूरत पड़ने पर फिर से गिरफ्तारी भी दे सकते हैं।
नगरी निकाय चुनाव पंचायत चुनाव सर पर है इसी तारतम्य में जोगी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी ने जिला अध्यक्ष शमसुल आलम के अनुशंसा पर राजनांदगांव जिला कार्यकारिणी पुणे घोषित की है सभी पदाधिकारी नगरीय निकाय चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे सूची में अजीत योगियों मोर्चा जिला अध्यक्ष,शहर अध्यक्ष महिला मोर्चा अध्यक्ष,उपाध्यक्षों, व महासचिव व अन्य पदाधिकारी को भी जगह मिली है।