स्लग :----राष्ट्रहित मे पाटीदार समाज का दान देने मे सर्वोपरि योगदान।
सामाजिक, धार्मिक एवम आध्यात्मिक कार्य मे पाटीदार समाज सबसे नम्बर 1 पर ।
स्थान:--देवला ।
मनावर धार से आशीष जौहरी की रिपोर्ट।
विओ :---शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में देवला मे आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा,ग्राम देवला में पाटीदार समाज द्वारा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। राष्ट्रहित मे पाटीदार समाज सामाजिक ,धार्मिक एवम आध्यात्मिक कार्यो मे हमेशा नम्बर एक पर रहा है। दान देने मे भी सबसे आगे रहा है। अयोध्या मे श्रीराम मन्दिर हो या गुजरात प्रदेश के सारंगपुर कष्ट भंजन हनुमान मंदिर को कुक्षी तहसील के दाहोद मे कष्ट भंजन हनुमान जी को बैठाना ऐसे कई उदाहरण है ,जहाॅ पर पाटीदार समाज का दान देने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम में कथा प्रारम्भ के पूर्व शांतिकुंज के परमेश्वर साहू ने बताया की प्रज्ञा पुराण क्यों,
इस युग में परिस्थितियों को देखते हुए समस्या का समाधन करने के लिए परम पूज्य गुरुदेव ने वेदो का भाष्य किया,और उसका सार तत्व निकाल कर हमे यह ग्रंथ दिया।इसके लिए उन्होंने, 24 दिन तक एकांत में निराहार रहकर जल उपवास किया।और इस जगत मे उन्नीसवा पुराण प्रज्ञा पुराण ग्रंथ लिखा जिसमे इस युग समस्या का समाधान है।
आज हर आदमी दुखी हैं ,परेशान है,कोई तन से, कोई मन से,कोई बेटे से ,कोई पिता से,कोई पड़ोसी से, ये दुनिया दुख से भरी ।
और इस दुख का कारण जो नहीं सोचना चाहिए वह सोचता है। अदूर दर्शिता कल के बारे नही सोचना ,भविष्य के बारे मे नही सोचना, सिर्फ वर्तमान के बारे सोचना ।यही दुख का कारण है।साथ ही जो नहीं सोचना चाहिए । नारायण मुकाती, देवदास पाटीदार , विश्राम मुकाती ,नवीन कवठी, श्रीमति पूजा ,कला बाई,देवकोर बाई आदि ने यज्ञ किया।
मुख्य यजमान लवकुश पाटीदार एवम मीनाक्षी पाटीदार सपत्निक थे। सावरिया सुपर स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल बड़वानी के डा अल्फाज शेख द्वारा मरीजों का परीक्षण कर दवाई दी गई। गायत्री परिवार से हीरालाल पाटीदार खंडवा एवं गिरधारी लाल मालवीय जी की टीम उपस्थित थी।