*धरनावदा थानांतर्गत लाईन खदाई की अलग-अलग दो साइडों से
डिजिट्रेक रिसीबर चोरी के मामलों में पूलिस की तत्पर कार्यवाही*
एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट
खबर मध्य प्रदेश के गुना जिले से है जहां
दिल्ली, हरियाणा के चार बदमाशों द्वारा चोरी किये थे दोंनो रिसीबर
घटनाओं में प्रयुक्त किया सोनेट कार कीमती 17 लाख सहित एक
आरोपी गिरफ्तार
कार से करबीन 21 लाख कीमत के चार डिजिट्रेक रिसीबर हुये बरामद,
दो गुना से तो दो इंदौर तरफ से किये थे चोरी
उल्लेखनीय है कि फरियादी श्रीपाल सिंह निवासी गंगानगर थाना सादाबाद जिला हाथरस
उत्तरप्रदेश द्वारा जिले के धरनावदा थाने पर रिपोर्ट करते हुए बताया था कि वह महाकौशल कंपनी में
ट्रेकर का काम करता है, वर्तमान उनकी कंपनी का गैस पाईप लाईन बिछाने का काम रुठियाई के पास
ग्राम देहरी में ए.बी. रोड़ किनारे चल रहा है, दिनांक 26 दिसंबर 2024 की सुबह सफेद रंग की एक किया
सोनेट कार उनके पास आकर रुकी
जिसमें चार लोग बैठे हुए थे, जो
एकदम से उनका डिजिट्रेक रिसीबर
(जमीन के अंदर पत्थर, पानी आदि
की जांच करने वाला) कीमती 06
लाख रूपये का चोरी कर भाग गये ।
जिस पर से अज्ञात आरोपियों के
विरुद्ध अप.क्र. 385/24 धारा 303 (2)
बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर
विवेचना में लिया गया ।
इसी प्रकार
फरियादी
पुरियाई याना धरना
विशाल पाण्डे निवासी ग्राम टिकर पैठान सरहद थाना महाराजगंज जिला आजमगढ़ उ. प्र. द्वारा धरनावदा
थाने पर ही रिपोर्ट करते हुए बताया था कि वह जेपीएस कंट्रेक्सन कंपनी में ऑपरेटर का काम करता है,
वर्तमान में उनकी कंपनी का जियो कंपनी के लिये मोबाईल की 5जी लाईन जमीन के अंदर बिछाने का
काम फतेहगढ़ रोड़ पर ग्राम सुहाया के पास चल रहा है, दिनांक 26 दिसंबर 2024 के दोपहर में सफेद रंग
की एक किया सोनेट कार उनके पास आकर रूकी जिसमें चार लोग बैठे हुए थे, जो एकदम से उनका
डिजिट्रेक रिसीबर कीमती 05 लाख रूपये का चोरी कर भ