एक गरीब पशुपालक के घर पर हुई चोरी बुरहानपुर जिला पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद भी पुलिस अब तक कुछ नहीं कर पाई : NN81

Notification

×

Iklan

एक गरीब पशुपालक के घर पर हुई चोरी बुरहानपुर जिला पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद भी पुलिस अब तक कुछ नहीं कर पाई : NN81

15/12/2024 | दिसंबर 15, 2024 Last Updated 2024-12-15T10:36:35Z
    Share on

 लोकेशन (झिरी)बुरहानपुर 


जिला ब्यूरो विनोद सोनराज 



*एक गरीब पशुपालक के घर पर हुई चोरी  बुरहानपुर जिला पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद भी पुलिस अब तक कुछ नहीं कर पाई*




आपको बतादे  की दो माह पूर्व ग्राम झिरी में एक गरीब पशुपालक जो की काठियावाड़ समाज से आता है उसके घर पर हुई चोरी की घटना राजनीतिक रूप अपनाया था परंतु समाज जनों के द्वारा सासद एवं जिला पुलिस अधीक्षक शिकायत करने के बाद भी उसमें अभी तक पुलिस के हाथ खाली परिवार को अब उम्मीद भी नहीं है अब क्या पुलिस उस पर काम कर रही है  क्या भूल गई है किसी गरीब के घर में चोरी हुई है यह कहना है पीड़ित राणा जयसिंह का काठियावाड़ समाज के 100 से अधिक संख्या में महिला एवं पुरुषों के द्वारा 7 नवंबर 2024 को खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र  पाटीदार के पास में जाकर पीड़ित को न्याय दिलाने हेतु गुहार लगाई गई थी परंतु अब तक इसमें पुलिस के हाथ खाली और समाज के लोगों ने तो यही मान लिया है कि शायद ही  गरीबों को न्याय मिल पाए और शायद ही पुलिस चोरों को ढूंढ पाए क्योंकि पीड़ित परिवार को पुलिस ने भरोसा दिया था कि आप शांति रखिए हम इस पर काम कर रहे हैं बहुत जल्दी हम चोरों को पकड़ लेंगे परंतु दो माह बीत जाने पर भी अब तक इसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई