खेत में पानी देते समय करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत : NN81

Notification

×

Iklan

खेत में पानी देते समय करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत : NN81

31/12/2024 | दिसंबर 31, 2024 Last Updated 2024-12-31T05:28:05Z
    Share on

 ललितपुर : खेत में पानी देते समय करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत 


रिपोर्ट : जयहिंद यादव





जिले के थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कैलगुवा के ग्राम ख़ंजौरा में एक किसान की खेत में पानी देते समय करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई बताया जा रहा की ख़जौरा निवासी अनुज पुत्र जगत सिंह अपने खेत में पानी दे रहा था  वहीं पास में रखे ट्रांसफार्मर की वजह से पूरे खेत में करेंट फैल गया जिसकी वजह से मृतक अनुज को करेंट लग गया जिसके बाद बगल के खेत पर कार्य कर रहे लोग उसे आनन फानन में जिला अस्पताल ललितपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर  दिया बता  दे अनुज अपने पिता का सबसे बड़ा पुत्र था जिस पर घर की पूरी जिम्मेदारी थी वहीं खेत का पूरा कार्य देखता था बता दे की  अनुज की मौत से पूरा घर सदमे में है वहीं अनुज के पिता ने बताया कि बही घर का कार्य करता था जिससे पूरी परिवार का जीवन यापन होता था अनुज के पिता ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है जिससे परिवार का भरण पोषण हो सके