मंत्री श्री कुशवाह ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान पर्व की प्रदर्शनी का किया उद्घाटन : NN81

Notification

×

Iklan

मंत्री श्री कुशवाह ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान पर्व की प्रदर्शनी का किया उद्घाटन : NN81

15/12/2024 | दिसंबर 15, 2024 Last Updated 2024-12-15T07:31:32Z
    Share on

 *मंत्री श्री कुशवाह ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान पर्व की प्रदर्शनी का किया उद्घाटन* 

निवाड़ी ( म.प्र.)


म.प्र. शासन के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग तथा निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने निवाड़ी जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान शनिवार को जनपद पंचायत में मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के संबंध में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह ने रेस्ट हाउस निवाड़ी में मध्य प्रदेश सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों के संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि  केन्द्र तथा राज्य की डबल इंजन सरकार की विकास को अमली जामा पहनने का कार्य कर रही है। मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि पीएम के मन में एमपी, एमपी के मन में मोदी चरितार्थ हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच सके इस हेतु जन-कल्याण पर्व के रूप में अभियान चलाया जा रहा है। 

प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जन-कल्याण अभियान पर्व के सफल संचालन के संबंध में विभागीय बैठक आयोजित की गई। यहां पहुंचे जिला प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह का पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने पुष्प मालाओं से स्वागत एवं अभिनंदन किया। बैठक में कलेक्टर श्री जांगिड़ द्वारा केन-बेतवा लिंक परियोजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान पर्व एवं गढ़कुङार महोत्सव के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। मंत्री श्री कुशवाह ने तीनों विषयों के संबंध जिले के समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को आसानी से प्राप्त हो, इस हेतु प्रतिदिन शिविरों के अतिरिक्त भी विशेष शिविर आयोजित किए जाएं। 


प्रवास के दौरान श्री कुशवाह ने जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक निवाड़ी श्री अनिल जैन, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश पटैरिया, श्री अखिलेश अयाची, कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़, पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया, अपर कलेक्टर श्री एचबी शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर, एसडीएम निवाड़ी श्री अनुराग निंगवाल, एसडीएम पृथ्वीपुर श्री सतीश वर्मा, जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।