प्रतिदिन सड़क पर बह रहा है हजारों लीटर पानी सुध लेने वाला कोई नहीं : NN81

Notification

×

Iklan

प्रतिदिन सड़क पर बह रहा है हजारों लीटर पानी सुध लेने वाला कोई नहीं : NN81

13/12/2024 | दिसंबर 13, 2024 Last Updated 2024-12-13T07:56:04Z
    Share on

 ललितपुर : प्रतिदिन सड़क पर बह रहा है हजारों लीटर पानी सुध लेने वाला कोई नहीं 



जिले के ग्राम पंचायत कैलगुवा में जलजीवन मिशन के अंतर्गत लगाए गए नलों से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है बता दे सड़क पर पानी भरने के कारण राहगीरों को निकलने में भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है  क्योंकि सड़क पर जगह जगह गड्ढों में पानी भर गया है बता दे जलजीवन मिशन योजना सरकार की एक बड़ी योजनाओं में से एक है जिसके तहत उत्तर प्रदेश में लगभग 2 करोड़ घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया गया है लेकिन ग्राम पंचायत कैलगुवा में नल से हजारों लीटर पानी बहने के कारण लोगों तक पानी नहीं पहुंच रहा है


बता दे इस योजना के तहत  बुंदेलखंड में ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए हर गांव से 5 महिलाओं को जल जांच का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां पर अब तक 4455 से अधिक महिलाओं को एफटीके से पानी जांच की ट्रेनिंग दी गई है, एफटीके पानी की जांच के लिए एक तरह की किट है। इस किट के जरिए पानी में मौजूद अर्सेनिक, हानिकारक बैक्टीरिया, रासायनिक अशुद्धियां, एलिमेंट, पार्टिकल्स आदि का पता लगाया जाता है। फील्ड टेस्ट किट से पानी की शुद्धता की जांच आसानी से की जा सकती है।

इस किट के जरिए पानी में क्लोराइड, टोटल हार्डनेस, आइरन, नाइट्रेट, फ्लोराइड, रेसीडियुल क्लोरीन, पीएचए टरबिडिटी, अलकलनिटी, हाइड्रोजन सल्फाइड और आर्सेनिक जैसे अन्य पदार्थों के मिले होने की जांच होती है लेकिन ग्राम पंचायत कैलगुवा में ये किट कही नजर नहीं आ रही हैं न प्रशिक्षित महिलाएं नजर आ रही है 

रिपोर्ट : जयहिंद सिंह