लोकेशन - कोयलीबेड़ा
हेमंत कुमार उसेन्डी
स्लग - शराब के नशे में चला रहा ड्राइवर ट्रेक्टर पेड में जा टकराई ...
कोयलीबेड़ा धान मंडी से लौकटर वापस अपने गृह ग्राम कन्दाडी जाने के लिए तुरसानी मार्ग से होकर गुजर रही थी वही ट्रेक्टर मे तीन लोग सवार थे नशे में धुत ट्रेक्टर ड्राइवर ने रोड़ किनारे पेड मे जबरदस्त टक्कर मारी जिसमे दो लोग सुरक्षित है वही एक व्यक्ति की पैर टुट गया वही राहगीरो का कहना है कि ट्रेक्टर रफ्तार इतना जबरदस्त था कि ट्रेक्टर को कन्ट्रोल भी करना असंभव था l वही राहगीरो के मुताबित यह टैक्टर कन्दाडी निवासी सरकु पटेल नामक व्यक्ति मालिक का नाम बाताई जा रही है ट्रैक्टर में नम्बर प्लेट तक नही लगी है l