रिपोर्टर रविराज चौहान
सांवेर ब्लॉक जिला इंदौर
इंदौर में देश का सबसे बड़ा पूर्व छात्र मिलन समारोह।
इंदौर में देश का सबसे बड़ा पूर्व छात्र मिलन समारोह नवोदय 3.0 आयोजित होने जा रहा है। जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों का देश का सबसे बड़ा पूर्व छात्र मिलन समारोह रविवार को इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। इस पूर्व छात्र मिलन समारोह में 8000 से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं। इस मिलन समारोह को दुनिया के सबसे बड़े पूर्व छात्र मिलन समारोह के लिए विश्व रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय
पूर्व छात्रों ने इसके लिए एक वेबसाइट बनाई है और 200 लोगों की एक टीम पिछले एक सप्ताह से 24 घंटे इन छात्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए काम कर रही है। मप्र के नवोदय के पूर्व छात्र समूह इसका आयोजन कर रहे हैं। इंदौर में नवोत्सव का यह तीसरा आयोजन है। एलुमनाई मीट की मैनेजमेंट टीम के सदस्य डॉ. विकास व्यास ने बताया कि इस मीट में नवोदय के पूर्व छात्र शामिल होंगे, जो अब सांसद, आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, शिक्षक, सीए, व्यवसायी बन चुके हैं। ये छात्र इस मीट के लिए अपनी यादें साझा करने आए हैं।
क्यूआर कोड से होगी एंट्री
एलुमनाई मीट की मैनेजमेंट टीम के सदस्य सीए सुनील पाटीदार और सीएस नीलेश गुमरा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद छात्रों को क्यूआर कोड दिया जाएगा। इसके जरिए उन्हें एलुमनाई मीट में एंट्री दी जाएगी। अब तक 8000 से ज्यादा छात्रों को क्यूआर कोड दिए जा चुके हैं।
एक-दूसरे से शेयर करेंगे। यह मीटिंग बिचौली स्थित नवोदय गार्डन में हो रही है।
महाकाल दर्शन
विशेष व्यवस्था
सुनील गया ने बताया कि पूर्वा घरची की टीम ने मीट के छात्रों के लिए उज्जैन रीका महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन की विशेष व्यवस्था की है। इसके माध्यम से देशभर से कई छात्र-छात्राएं भी महाकाल के दर्श�