गांवड़ी के 10 युवाओं ने किया रक्तदान-जालोर (राजस्थान):NN81

Notification

×

Iklan

गांवड़ी के 10 युवाओं ने किया रक्तदान-जालोर (राजस्थान):NN81

21/01/2025 | जनवरी 21, 2025 Last Updated 2025-01-21T12:13:49Z
    Share on

 संवाददाता— नरपत केपाल , जालोर (राजस्थान)


गांवड़ी गांव के युवाओं ने रक्तदान करके किया सराहनीय कार्य:

 ग्राम पंचायत भालनी, तहसील बागोड़ा, जिला जालोर, राजस्थान के भालनी गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम हापू की ढाणी में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 10 युवाओं ने रक्तदान करके एक सराहनीय कार्य किया है। 

इस शिविर में मरुधरा ब्लड सेंटर भीनमाल की टीम ने रक्त संग्रह किया। इस अवसर पर उपस्थित युवाओं में पीटीआई महेंद्र सिंह लांबा, राजेश कुमार वर्मा, फूला राम मेघवाल, रूगा राम, निर्मल खोटे, गेबा राम माली, जबरा राम, लाभू राम सहित कई अन्य लोग शामिल थे।



यह खबर हमें यह याद दिलाती है कि हमारे क्षेत्र में ऐसे युवा हैं जो दूसरों की मदद करने के लिए तैयार हैं। उनका यह कार्य वास्तव में प्रेरणादायक है और हमें भी ऐसे कार्यों के लिए प्रेरित करता है।